Breaking

Friday, December 13, 2019

पति-पत्नी ने मिलकर की पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे से की चार करोड़ की धोखाधड़ी

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पुरूषोत्तम लाल कौशिक के बेटे दिलीप कौशिक से चार करोड़ स्र्पये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 24 अक्टूबर 2013 से 27 जुलाई 2016 के बीच की है। आरोपी मनीष शाहा और ऋचा शाहा ने अपनी कंपनी में शेयर होल्डर बनाने और रकम पर 30 प्रतिशत फायदा होने का प्रलोभन देकर दिलीप कौशिक पिता स्वर्गीय पुरूषोत्तम लाल कौशिक से अपनी कंपनी में करीब चार करोड़ स्र्पये इन्वेस्ट कराया। इसके एवज में उन्होंने न तो अपेक्षित शेयर दिया और न ही लाभांश दिया।
इसकी लिखित शिकायत दिलीप कौशिक ने थाने में की थी। जिसकी जांच में प्रथम दृष्टया मामला भादवि की धारा 420,34 के तहत धोखाधड़ी का अपराध पाए जाने पर एफआइआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। दिलीप के पिता स्वर्गीय पुरूषोत्तम कौशिक समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री थे। बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस में दर्ज एफआइआर के अनुसार दिलीप कौशिक निवासी 6-बी ईस्ट चौबे कालोनी रायपुर खेती किसानी करते हैं और कौशिक ग्रुप के प्रमुख हैं। मनीष शाहा और ऋचा शाहा ने अपनी आठ कंपनियों लक्ष्य नेचुरल फुडस प्राइवेट लिमिटेड, सी.जी. सोया प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, सी.जी. न्यूट्रीवेट प्राइवेट लिमिटेड, सी.जी. न्यूट्रास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड, इन्द्रावती ग्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड, हैल्दी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, सी.जी. फर्मेन्टेड फूडस प्राइवेट लिमिटेड, और लक्ष्य टेक्नोक्रेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में दिलीप की कम्पनी कौशिक ग्रुप को शेयर होल्डर बनने एवं रकम इन्वेस्ट करने पर 30 प्रतिशत का लाभांश प्रतिवर्ष हर हाल मे मिलने की गारंटी देते हुए प्रलोभन देकर झांसा दिया।
झांसे मे आकर अपनी कम्पनी कौशिक ग्रुप की ओर से करीब चार करोड़ स्र्पये उनके कंपनियों में जमा कर दिया। दोनों ने न कोई शेयर दिया और न ही कोई लाभांश की राशि दिया। दिलीप का कहना है कि मनीष शाहा एवं ऋचा शाहा ने मिलकर षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी की है।
ऐसे फंसा धोखाधड़ी के गिरफ्त में:-
दिलीप ने पुलिस को किए रिपोर्ट में बताया है कि वह किसान होने और आर्थिक रूप से सक्षम होने से मनीष शाहा से प्रभावित हुआ। मनीष शाहा का व्यवसाय कृषि उपकरण और कृषि उत्पाद पर आधारित था । मनीष शाहा और उसकी पत्नी ऋचा शाहा ने दिलीप की अच्छी आर्थिक स्थिति का बेजा लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को चमकाने की नीयत से उसे उत्प्रेरित किया।
कम से कम 30 प्रतिशत लाभ प्रतिवर्ष हर हाल मे मिलने का झांसा दिया। व्यवसाय मे निवेश करोगे तो आपकी संपत्ति बहुत तेजी से बढ़ेगी कहकर अपनी आठ कंपनी में इन्वेस्ट कराया। साथ ही इन कंपनियो मे भागीदार बनने के लिए दिलीप ने नगद निवेश किया।
रकम को 604, रायल एक्जटिका अनुपम नगर के कंपनी ऑफिस मे दिया जो खम्हारडीह थाना क्षेत्र मे आता है। मनीष शाहा एवं ऋचा शाहा ने इसके एवज मे दिलीप को लक्ष्य नेचुरल फुडस प्रा.लि., सी.जी. सोया प्रोडक्ट प्रा.लि., लक्ष्य टेक्नोक्रेट इंडिया प्रा.लि. में संचालक बनाया और शीघ्र ही भागीदार बनाने का आश्वासन दिया। निवेश की गई रकम को मनीष शाहा और ऋचा शाहा ने लक्ष्य नेचुरल फूडस प्रा.लि. एवं सी.जी. सोया प्रोडक्टस प्रा.लि. मे उपयोग किया।