इंदौर। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर ठेकेदार के विरुद्ध छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। आरोपित वॉटसएप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा था।
पुलिस के मुताबिक, विश्वकर्मा नगर निवासी 42 वर्षीय महिला ने बताया कि वह शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। आरोपित ठेकेदार धीरज खटके निवासी शिवसिटी बाउंड्रीवॉल बना रहा है। आरोपित ने इसी दौरान उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिए और मैसेज करने लगा। वह पीछा भी करता था। पुलिस ने शुक्रवार रात उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।