ग्वालियर। एसपी ऑफिस के गेट पर शनिवार की दोपहर पवन खटीक के परिवार ने धरना देकर नारेबाजी की। आक्रोशित परिजन जनकगंज थाना पुलिस पर मारपीट के मामले में पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए टीआई को हटाने की मांग कर रहे थे। एसपी ऑफिस के गेट पर हंगामा होने पर सीएसपी हेमंत तिवारी मौके पर पहुंच गए। सीएसपी ने धरने पर बैठे परिवार की बात सुनी। परिजनों का कहना था कि एक का सिर फूटा है और दूसरे को बेरहमी से पीटा है। इसके बाद भी साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद सीएसपी ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाने व पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया। इस मामले में भोला यादव के परिवार व पवन खटीक के बीच हुए विवाद में क्रॉस मामला दर्ज है। भोला यादव ने पवन खटीक व उसके साथियों पर घर के दरवाजे पर फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है। टीआई जनकगंज की एसपी ऑफिस तक यह तीसरी शिकायत पहुंची है।