Breaking

Friday, December 13, 2019

ये लड़के करेंगे एक दूसरे से समलैंगिक शादी, देखें इनकी प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें

जरा हटके डेस्क। शादी करने वाले हर जोड़े पर आजकल प्री-वेडिंग फोटोशूट का बुखार चढ़ा हुआ है. हर सोशल मीडिया पर कपल की प्री - वेडिंग फोटोज़ देखने को मिलती है. इसीसे जुडी एक अनोखी ख़बर आजकल वायरल हो रही है. केरल के 2 लड़कों ने भी अपना कपल प्री-वेडिंग शूट करवाया. जी हाँ इस कपल ने फोटोशूट की सभी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा #LoveIsLove. 

केरल के रहने वाले निवेद एंथॉनी चुल्लीकल(32 साल) और अब्दुल रहिम (27 साल) ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाले हैं. इन दोनों ने ऐसे अनोखे अंदाज में प्री-वेडिंग शूट करवाया की इनकी तस्वीरें देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
मिडिया से बात करते समय निवेद ने बताया, 'हमनें कर दिखाया कि गे कपल के फोटोशूट भी बाकी कपल्स की तरह खूबसूरत और रोमांटिक हो सकते हैं. इसमें कुछ भी वल्गर नहीं.

ये दोनों कपल बाकी नॉर्मल कपल्स की तरह अपनी शादी करना चाहते हैं, इसलिए इन्होंने शूट तो करवाया पर साथ में हल्दी, संगीत, मेहंदी जैसे रस्मों को भी निभाया.
निवेद और अब्दुल की मुलाकात 5 साल पहले एक शादी में हुई थी. देखते ही दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. अब्दुल ने निवेद को प्रपोज़ किया. पहले इस कपल ने कनाडा या यूएस में शादी का प्लान बनाया. लेकिन बाद शादी भारत में करने का फैसला किया. इससे भी पहले दिल्ली के एक समलिंगी कपल ने अपना प्री -वेडिंग शूट करवाया था.