भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) ने कहा है कि उनकी सरकार ने पुलिस को माफिया (Mafia) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फ्री-हैंड दिया है. माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे, इसके निर्देश सीएम ने खुद दिए हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज माफियाओं से दुखी है. मुझसे कई लोगों ने शिकायत की है. सीएम ने कहा कि इन शिकायतों को देखते हुए उन्होंने पुलिस को फ्री-हैंड दिया है, ताकि वह 'इधर-उधर' देखे बिना माफिया के खिलाफ सीधी कार्रवाई करे. सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को भोपाल की बड़ी झील में पांच दिवसीय 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता (National Police Water Sports Competition) का उद्घाटन के दौरान ये बातें कहीं. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आयोजन की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) को सौंपी गई है. इस प्रतियोगिता में खासतौर पर कयाकिंग (Kayaking) और कैनोइंग (Canoeing) जैसी स्पर्धाएं होंगी.
देखिये वीडियो और चेन्नल को सब्सक्राइब अवश्य करे:-
पांच दिनों की प्रतियोगिता:-
इस पांच दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी राजधानी की बड़ी झील में पानी का सीना चीरकर अपने जौहर दिखाएंगे. प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग स्पर्धाएं होंगी, जिसमें केन्द्रीय बलों सहित 20 राज्यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 344 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इन खिलाडि़यों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 50 एवं राष्ट्रीय स्तर के 220 खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न खेलों की 26 विभिन्न स्पर्धाओं में दांव पर लगे 180 पदक एवं विजेता व उपविजेता की आधा दर्जन ट्रॉफियों पर कब्जा जमाने के लिए खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाएंगे.
एमपी में पांचवीं बार प्रतियोगिता:-
इस बार की अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी आदि केन्द्रीय बलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, असम राइफल व असम पुलिस, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा और केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. मध्य प्रदेश पुलिस पांचवीं बार भोपाल में हो रही इस प्रतियोगिता से पहले वर्ष 2005, 2007, 2013 और 2017 में भी यह आयोजन करा चुकी है. गुरुवार को उद्घाटन के दौरान विशेष पुलिस महानिदेशक विशेष सशस्त्र बल एवं मुख्य आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर एवं आयोजन समिति के सचिव आशुतोष प्रताप सिंह भी मौजूद थे.