शिवपुरी/करेरा:- मध्यप्रदेश में खनन माफिया की मनमानी जोरों पर है इनके होंसले इतने बुलंद है कि जो चाहे मनमानी करने पर उतारू है ऐसा ही एक मामला वन परिक्षेत्र करैरा के अंतर्गत आने वाले नए अमोला सब रेंज का सामने आया है यहां रेंज प्रभारी डिप्टी रेंजर मोहन स्वरूप गुप्ता पर अवैध खनन माफियाओं ने स्कॉर्पियो से आकर उनका रास्ता रोककर हमला किया है। जिसमें उनको व एक फारेस्ट गार्ड नीरज राजोरिया को गंभीर चोटें आई है।
उन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय शिवपुरी रेफर किया गया है यहां इनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोला सब रेंज प्रभारी मोहन स्वरूप गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की कुछ लोग करमई के जंगल से अवैध पत्थर की खदान से निकले पत्थर का ट्रैक्टर से परिवहन कर रहे हैं। जिस पर मोहन स्वरूप गुप्ता अपने अन्य दल बल के साथ कार्यवाही करने हेतु पहुंचे परंतु जब तक खनन माफिया अपने ट्रैक्टर को तेज गति से भगाते हुए नावली गांव के अंदर ले गये ट्रैक्टर का पीछा वन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा था।
इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर मालिक एवं अन्य खनन माफियाओं को इसकी सुचना दी जिस पर से खनन माफियाओं द्वारा एक स्कॉर्पियो से आकर वन विभाग की गाड़ी का रास्ता रोककर वन विभाग के गाड़ी चालक पर पहले तो 315 बोर का देसी कट्टा अड़ाया गया और उसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिसमे दो लोगो को गंभीर चोटें आई जब माफिया का इतने से भी मन नही भरा तो इन्होंने वन विभाग के वाहन की भी जमकर तोड़फोड़ की जैसे तैसे वन विभाग के कर्मचारी अपने घायल डिप्टी रेंजर व अन्य कर्मचारियों की जान बचाकर भागे और घायल अवस्था में डिप्टी रेंजर व घायल गार्ड को शिवपुरी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
इसके बाद खोड पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी देते हुए 5 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा एवं प्राणघातक हमले जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है। वही पुलिस ने 5 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इनका कहना है:-
वन विभाग की टीम पर प्राणघातक हमला हुआ है उनकी सूचना पर हमने 5 लोगों जिनको वह जानते थे पर नामजद तथा अन्य अज्ञात पर प्रकरण दर्ज कर लिया है आरोपियों की सख्ती से तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
-संतोष भार्गव, चोंकी प्रभारी खोड़-