Breaking

Saturday, December 28, 2019

चर्चित TikTok स्टार का आरोप, रेल मंत्री ने भेजा अश्लील वीडियो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद एक नए विवाद में फंस गए हैं। यहां कि चर्चित टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने शेख रशीद पर अश्लील वीडियो भेजने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। हरीम शाह ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह आरोप लगाया। हालांकि विवाद बढ़ा तो उन्होंने अपना वह पोस्ट और विवादित वीडियो को हटा लिया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, हरीम ने बीते गुरुवार को मंत्री शेख रशीद और उनके बीच हुई एक कथित वीडियो कॉल का फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह रशीद पर उन्हें अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाती दिख रही हैं। वीडियो में हरीम मंंत्री से कह रही हैं कि, ‘आप मेरी बात सुनें, क्या मैंने आजतक आपकी कोई भी बात बताई है? फिर आप मुझसे अब बात क्यों नहीं करते?
इस पर रशीद कहते हैं, 'जो दिल चाहे, करो। इस पर हरीम कहती हैं, 'इस बात से आपका क्या मतलब है? उन तमाम गंदे वीडियो का क्या जो आपने मुझे भेजे हैं? क्या आप उन्हें भूल गए हैं? इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और रशीद ने वीडियो कॉल काट दिया।
बहरहाल, मंत्री पर आरोप लगाने के बाद हरीम ने ट्वीट हटा लिया और सफाई दी कि उनका इरादा किसी को बदनाम करने का नहीं है। अपनी अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास फालतू समय नहीं है। यह सब आप लोगों का ही काम है। किसी की इज्जत उछालना।
रशीद का विवादों से है पुराना नाता:-
शेख रशीद भारत के खिलाफ कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। जब कश्मीर पर दोनों देशों के बीच तनाव था, तब रशीद ने कहा था कि पाकिस्तान के पास 250-250 ग्राम के परमाणु बम हैं, जिनको पाक सेना भारत पर गिरा सकती है। वहीं एक बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते समय उन्हें करंट लग गया था। (नीचे देखें वीडियो) हाल ही में बड़बोलेपन के लिए कुख्यात हो चुके शेख रशीद पर इस्लामाबाद स्थित नेशनल प्रेस क्लब (एनपीसी) ने एक हफ्ते की पाबंदी लगा दी थी। एनपीसी ने रशीद के खिलाफ यह कार्रवाई पिछले दिनों रावलपिंडी के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे जियो टीवी के पत्रकार नासिर पर अभद्र टिप्पणी की वजह से की थी।