Breaking

Friday, January 17, 2020

रेत माफिया ने एसडीओपी और तहसीलदार को घेरा, पांच पर केस दर्ज, तीन गिरफ्तार

होशंगाबाद। नर्मदा की खर्राघाट रेत खदान पर बुधवार-गुरुवार की रात करीब एक बजे छापा मारने गए एसडीओपी मोहन सारवान और तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया को रेत माफिया ने घेर लिया।
अफसरों ने दिखाया साहस, डंडे निकालकर किया सामना:-
दोनों अफसरों ने डंडे निकालकर सामना किया और तीन लोगों को पकड़ लिया। बाकी भाग गए। पांच बदमाशों पर केस दर्ज किया है।
एसडीओपी ने दी पूरी जानकारी:-
एसडीओपी सारवान के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वे तहसीलदार बड़ोनिया, रीडर और वाहन चालक के साथ खर्राघाट गए थे। वहां कुछ लोग छह वाहनों में रेत भर रहे थे। उन लोगों ने हमें घेर लिया। जिस पर मैं और तहसीलदार वाहन से डंडे निकालकर आगे बढ़े तो हमें पहचानते ही उनमें भगदड़ मच गई।
आरोपितों को किया गिरफ्तार:-
इस बीच आरोपित छोटी बजरिया निवासी, अजहरुद्दीन उर्फ अजहर, डोंगरवाड़ा निवासी अशोक कीर एवं माखन मीना को गिरफ्तार कर लिया।
पांच लोगों पर किया प्रकरण दर्ज:-
इन तीनों सहित पांच लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, रेत चोरी, संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। माखन मीना को जिलाबदर करने की कार्रवाई की जा रही है। अजहर पर पूर्व में खनिज अधिकारी के नाम से अवैध वसूली करने का आरोप भी है। इनके तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं।
उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों के बाद मध्‍य प्रदेश में रेत माफ‍िया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही मंत्री का दर्जा प्राप्‍त कंप्‍यूटर बाबा भी अपनी टीम के साथ लगातार नर्मदा नदी के खिलाफ हो रहे रेत के अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं।