Breaking

Thursday, January 2, 2020

तीन बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता से की शादी, गुस्साए पति ने ऐसे सिखाया सबक

पलारी/रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। पत्नी की बेवफाई से परेशान तीन बच्चों के पिता ने शनिवार रात पत्नी के प्रेमी पति और उसकी बहन पर ब्लेड मार कर जान लेवा हमला किया है आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने ही पुलिस थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस उक्त मामले में अपराध दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम केशला निवासी नरेंद्र भारती पिता संतराम भारती (42) की शादी ईश्वरी से आठ साल पूर्व सामाजिक रीति रिवाज से उनके माता पिता ने किया था। दोनों पति पत्नी के तीन संतान अनुष्का भारती (7), रेणुका (6), मोहित (4) साल का है।
पति नरेंद्र परिवार के परवरिश के लिए कबाड़ी का धंधा करता है। वहीं अक्सर शराब पीकर घर आने पर पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था। इस बात से नाराज पत्नी ने अपनी ननंद के गांव कोदवा आई, तो ननंद का पड़ोसी युवक जो चार बच्चों के पिता दयासागर घृतलहरे के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया।
तभी ईश्वरी ने पति के साथ हो रहे विवाद से छुटकारा पाने प्रेमी युवक के साथ ही एक साल पहले भाग गई और रायपुर में काम करने लगी। वही अचानक पत्नी के द्वारा तीन बच्चों को छोड़कर दूसरे शादीशुदा व्यक्ति के साथ भाग जाने से व्यथित पति ने पत्नी को लाने के सारे जतन किए, मगर पत्नी टस से मस नही हुई।
तब पति ने अपने तीनों बच्चों को पत्नी के पास छोड़ने के बहाने शनिवार को बच्चों को लेकर कोदवा पहुंचा। वहीं घर से निकलने के पहले पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पति को जान से मारने की योजना बनाकर बहुत सारे नए ब्लेड लेकर निकला।
यह बात उसने अपने बच्चों को बताया, मां से मिलते ही बेटी अनुष्का ने पिता के इरादे को बता दी। जिससे मां सतर्क हो गई और अपने प्रेमी को भी उससे दूर रहने कहा। मगर इससे पहले वो संभल पाता पति ने जेब मे रखे ब्लेड को निकाल कर उसके प्रेमी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे प्रेमी के गले और चेहरे में चोट आई, तो वहीं भाई के बीच बचाव करने आई बहन सावन बाई के हाथ और उंगली में चोटे लगी है।
घायल प्रेमी और उसकी बहन और पूर्व पति को लेकर रात्रि नौ बजे ईश्वरी पलारी अस्पताल पहुंची। जहां ईश्वरी ने पुलिस थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। वही घायल प्रेमी पति दयासागर ने बताया कि उसकी धर्मपत्नी और चार बड़े-बड़े बच्चे है, जो अपनी माँ के साथ गांव में रहते हैं और हम दोनों एक साल से पति पत्नी के रूप में रायपुर में रहकर जीवन यापन कर रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रेमिका के तीन बच्चों की भी परवरिश करने को तैयार है। मगर उसका पति बार बार आकर विवाद करता है, आज भी बच्चों को छोड़ने के नाम से घर आया और झगड़ा कर सीधे ब्लेड से हमला कर दिया। झगड़े में घायल पति प्रेमी, ननंद को अस्पताल में भर्ती कराया जहा। तीनों का उपचार के बाद सुबह छुट्टी कर दिया गया। वही इस घटना में पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।