सीतामढ़ी. बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi) में शनिवार की सुबह बाजपट्टी के गोट गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों की नींदें उड़ा दी. गांव में एक सरफिरे ने पहले पत्नी (38 वर्ष) और बेटे (6 साल) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद 6 महीने की मासूम बेटी को भी गला घोंटकर मार डाला. वारदात (Crime) के बाद आरोपी पति गांव से भागने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.
रोंगटे खड़े करने वाली वारदात:-
बाजपट्टी के गोट गांव में हुई घटना ने पुलिस-प्रशासन को भी हैरान कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोट गांव का रहने वाला कमलेश चौधरी इससे पहले भी घरवालों के साथ मारपीट करता रहता था. उसने अपने पिता को भी मारने की कोशिश की थी. शनिवार के अहले सुबह कमलेश ने घर में रखे धारदार हथियार गड़ासे से पहले अपनी पत्नी शीला देवी का गला रेत दिया. इससे शीला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने 6 साल के बेटे का सिर भी धड़ से अलग कर दिया. कमलेश की दरिंदगी इसके बाद भी कम न हुई. पत्नी और बेटे को मौत की नींद सुलाने के बाद उसने 6 महीने की बेटी मंजू की भी गला दबाकर हत्या कर दी.
फरार होने से पहले पकड़ा गया:-
स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के बाद कमलेश मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन उसके भांजे ने उसे देख लिया और उसने शोर मचा दी. सुबह-सवेरे शोर सुनकर कमलेश के घर के आसपास रहने वाले कई लोग दौड़े, तो उसने पहले गांव के ही एक व्यक्ति से साइकिल छीनने की कोशिश की. इसमें असफल रहने पर रास्ते से जा रहे पिकअप वैन को रोककर उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन इसी बीच गांव वालों ने उसे धर दबोचा. ग्रामीणों ने कमलेश को जमकर पीटा और उसे एक कमरे में बंद कर बाजपट्टी थाना पुलिस को सूचना दे दी. बाद में पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार किया. लोमहर्षक घटना की सूचना पर पुलिस टीम के साथ सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार भी पहुंचे. एसपी ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है. मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी क्रूर मिजाज का है और पहले भी घरवालों के साथ मारपीट करता रहा है.