मुम्बई। सोशल मीडिया पर आजकल एक अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है| वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि, वीडियो में दिख रही महिला, बीजेपी नेता है, और उनका नाम सपना राठी बताया जा रहा है, .वीडियो के साथ सपना राठी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की जा रही है।
हालांकि वीडियो थोड़ा ब्लर है, इसलिए पुष्टि तो नहीं की जा सकती है। लेकिन हां वीडियो में दिख रही महिला की शक्ल सपना राठी से जरूर मिलती जुलती है, हम भी इस वीडियो की किसी तरह से पुष्टि नहीं करते है। लेकिन सवाल है कि सपना राठी आखिर हैं कौन?? उन्हें बीजेपी नेता तो बताया जा रहा है लेकिन उनकी पूरी पहचान है क्या…
दरअसल सपना राठी महाराष्ट्र बीजेपी की नेता हैं, ये वही सपना राठी है जिन्होंने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को बायकाट करने की अपील की, और शाहीन बाग की महिलाओं को बिकाऊ बताया था।
वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। कोई सपना राठी के बारी में भद्दी-भद्दी बातें लिख रहा है, तो किसी का कहना है कि उन्हें शाहीन बाग में बैठी औरतों की हाय लगी है खैर, अब चाहें जो भी हो लेकिन कुल जमा इससे बीजेपी की भद्द जरूर पिट गई है। इससे पहले भी बीजेपी नेता रीना ठाकुर और उपेन पंडित का बाथरूम वीडियो वायरल हो चुका है।
