Breaking

Tuesday, February 25, 2020

विधायकों से ठगी का प्रयास राज्यपाल के नाम से चार MLA से पैसा मांगनेे किया ठग ने फोन

भोपाल (मध्यप्रदेश)। सागर, नरयावली, बीना और भोपाल हुजूर विधायक को मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से फर्जी फोन कॉल आने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह 11 बजे से शाम छह बजे के बीच ये कॉल किए गए। सागर के विधायकों ने एसपी अमित सांघी समेत स्थानीय थानों में शिकायत दी है। सायबल सेल के मुताबिक कॉल ओडिशा से किए गए थे।वहीं होशंगाबाद विायक और पूर्व विानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने भी कॉल आने की बात स्वीकारी है। कॉलर ने उनसे रुपये नहीं मांगे पर बैंक में काम कराने की बात कही।
राज्यपाल बताते हुए मांगे सात लाख रुपये:-
सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और बीना विधायक महेश राय को एक ही मोबाइल नंबर से फोन आए। तीनों विधायकों से कहा गया कि राजभवन से बात कर रहे हैं, राज्यपाल आपसे बात करेंगे। राजभवन के नाम पर फोन आने से विधायक असहज हो गए।
फोन करने वाले ने खुद को राज्यपाल लालजी टंडन बताते हुए सात-सात लाख रुपये की डिमांड की। फर्जी फोन का अंदेशा होने पर स्थानीय पुलिस, एसपी को सूचना दी गई। विधायकों ने राजभवन में पता किया तो मामला सामने आया।
सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि विधायकों ने शिकायत की है कि मोबाइल फोन पर प्रदेश के वरिष्ठ संवैधानिक पद पर बैठे हुए एक व्यक्ति के नाम से परिचय देते हुए सात लाख रुपये अकाउंट के माध्यम से देने की बात की थी। तीनों विधायकों को एक ही नंबर 7788809106 से फोन किया गया। मोबाइल नंबर ओडिशा का निकला है। मामले को रजिस्टर्ड कर आगे कार्रवाई करेंगे।
हुजूर विधायक बोले-तुम्हारा दिमाग तो ठीक है:-
भोपाल से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को 7718215543 से कॉल आया। अपने आप को राज्यपाल लालजी टंडन बताने वाले कॉलर से विधायक ने कहा कि तुम्हारा दिमाग तो ठीक है। इसके बाद फोट कट गया। शर्मा ने कहा कि मामले की शिकायत थाने में करेंगे।
गृह मंत्री के नाम से राज्यपाल को आ चुका है फोन:-
एक जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से राज्यपाल लालजी टंडन को फर्जी फोन कॉल आने का मामला भी सामने आ चुका है। राजभवन के निर्देश पर मामले में शहर के डेंटिस्ट डॉ. चंद्रेश्ा शुक्ला और विंग कमांडर कुलदीप बाघेला को गिरफ्तार किया गया था।