गुना। ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच गुना के सर्किट हाउस में सोमवार को मुलाकात होनी थी। दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यक्रम की सूची में इस बात का जिक्र भी किया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गुना सर्किट हाउस में उनकी मुलाकात होनी है। दोनों नेता गुना तो पहुंचे मगर सर्किट हाउस में होने वाली सीक्रेट मीटिंग नहीं हुई। दो मिनट तक दोनों सड़क पर ही मिले और आगे बढ़ गए।
दरअसल, मध्यप्रदेश के सियासी गलियारे में सबकी निगाहें ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की मुलाकात पर टिकी हुई थी। दोनों नेता गुना पहुंच गए थे। प्रस्तावित वक्त पर लोग टकटकी लगाए बैठे थे कि दोनों नेता सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहां दोनों की बात होगी। मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बीच रास्ते में ही सड़क पर दोनों के बीच दो मिनट की मुलाकात हुई। उसके बाद दोनों आगे बढ़ गए।
वीडियो देखें:-
एक-दूसरे से गले मिले:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का सामना बीच सड़क पर ही हुआ। दोनों अपने-अपने हाथों में माला लेकर गाड़ी से उतरे और फिर एक-दूसरे को पहनाया। फिर दोनों गले मिले। पास में खड़े दिग्विजय सिंह के मंत्री बेटे जयवर्धन ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को माला पहनाया। बीच सड़क पर ही दोनों के बीच थोड़ी-बहुत बात हुई और आगे बढ़ गए।
मैं अकेले लड़ूंगा:-
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भोपाल पहुंचे थे तो उनसे दिग्विजय सिंह के साथ मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने साफ कहा था कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। हमलोग पहले भी मिलते रहे। दिल्ली में भी मिलते हैं। वक्त मिलेगा तो गुना में भी मिलेंगे। साथ ही सिंधिया ने कहा था कि मैं अपनी लड़ाई लड़ने में खुद ही सक्षम हूं। मैं जनता का सेवक हूं और जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं।
गुना में मिलूंगा:-
गुना पहुंचने से पहले दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात को लेकर कहा था कि मैं गुना जा रहा हूं और मुझे पता चला कि महाराज भी गुना आ रहे हैं तो मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। अगर मैं उनसे नहीं मिलूंगा तो आप लोग कह देंगे की हमारे बीच विवाद है।