रायगढ़, मुनादी। छग की एक भाजपा नेत्री का बीते 4-5 दिनों से सोशल मीडिया में एक विवादित सीडी को लेकर ट्रोल हो रहा है। यूपी और छग के सोशल मीडिया ग्रुप में इनकी तस्वीर पोस्ट करके लिखा ये जा रहा है कि इनकी भी कोई सीडी है । हांलाकि सीडी की बात केवल लिखी जा रही है लेकिन किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में कोई सीडी पोस्ट किए जाने की खबर नही है।
बताया जा रहा है कि 4-5 दिन पहले उत्तर प्रदेश के किसी सोशल मीडिया ग्रुप में सबसे पहले पोस्ट किया गया और वायरल होते होते यह पोस्ट 2 दिन पहले छग कांग्रेस के कई सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट किया जाने लगा। छग में पोस्ट वायरल होने के बाद 2 दिनों से छग की सियासत में अंदर ही अंदर बवंडर शुरू तो हो ही गया था अब खबर ये भी आ रही है कि प्रदेश भाजपा संगठन अब इस मुद्दे पर कांग्रेस से खुलकर लड़ने को तैयार हो गयी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रायगढ़ भाजपा महिला मोर्चा द्वारा इस मामले को लेकर रायगढ़ एसपी के पास शिकायत की गई है। 2 दिन पहले इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेत्री ने स्वयं साईबर सेल रायगढ़ को आवेदन देकर उन्हें बेवजह सोशल मीडिया में बदनाम करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग कर चुकी है।
इस मामले में जब भाजपा नेत्री से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा के वक़्त फेसबुक में यूपी के कुछ फेसबुक यूजर्स से उनकी बहसा बहसी हुई थी उंसके बाद से ही उन्हीं लोगों के द्वारा उनके फेसबुक के प्रोफ़ाइल तस्वीर को पोस्ट कर उनके चरित्र पर कीचड़ उछाला जाने लगा ,उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जाने लगी। हद तो तब हो गयी जब छग में भी वही पोस्ट वायरल होना शुरू हो गया। भाजपा नेत्री ने बताया कि उनके पास काँग्रेस पार्टी के कई फेसबुक ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीन शॉट्स हैं जिन्हें एसपी रायगढ़ को सौंपा जाएगा और बहुत सारे स्क्रीन शॉट उनके द्वारा साईबर सेल को भी प्रमाण के तौर पर प्रस्तुत किये गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय मुद्दों पर बेवाकी से लिखने और विचार व्यक्त करने का कांग्रेस हमसे इस तरह से बदला लेगी हमने कभी सोंचा भी नही था। बेटियों की स्मिता की समाधि पर सियासत का झंडा गाड़ने में जुटी कांग्रेस इस हरकत के बाद बेपर्दा हो गयी है । आखिरी में उन्होंने कहा – मेरे चरित्र पर कीचड़ उठाने वालों को जबतक सलाखों के पीछे नही भेज लूंगी चैन की सांस नही लूंगी।
