Breaking

Thursday, March 12, 2020

राहुल गांधी को खल रही है ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी.? पुरानी तस्वीर को किया रिट्वीट

दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उसके बाद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा था कि सिंधिया मेरे दोस्त थे, उनके लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुला रहते थे। उसके कुछ घंटे बाद ही राहुल गांधी ने एक साल पुरानी तस्वीर को रिट्वीट किया है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी और कमलनाथ दिख रहे हैं।
दरअसल, ये तस्वीर 13 दिसंबर 2018 की है, जब राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए इस तस्वीर को ट्वीट किया था। ये तस्वीर उस वक्त की है, जब राहुल गांधी ने सीएम के रूप में कमलनाथ के नाम की घोषणा की थी। सिंधिया चाहते थे कि वह सीएम बने। उनके समर्थकों की मांग भी यहीं थी। बाद में दिल्ली बुलाकर राहुल गांधी और कमलनाथ में पंचायत करवाई थी।
मायूस थे सिंधिया:-
राहुल गांधी ने उस वक्त जिस तस्वीर को ट्वीट किया था, उसमें सिंधिया खुश नजर नहीं आ रहे थे। जबकि कमलनाथ के चेहरे पर मुस्कुराहट थी। तब राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा था कि सब्र और समय। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में नहीं हैं, करीब पंद्रह महीने बाद राहुल गांधी ने सिर्फ उस तस्वीर को रिट्वीट किया है। हालांकि उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा है।
क्या खल रही है दोस्त की कमी:-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने बयान के बाद जिस तरीके से उस पुरानी तस्वीर को रिट्वीट किया है, उसके बाद से यह कहा जा रहा है कि क्या राहुल गांधी को अपने पुराने दोस्त की कमी खल रही है। क्योंकि एक वक्त में ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके सबसे खास था। मगर लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से सिंधिया की पार्टी में अनदेखी शुरू हो गई थी।
राहुल ने कहा क्या:-
राहुल गांधी ने मीडिया में चल रही खबरों पर सफाई देते हुए कहा कि वो मेरे साथ पढ़ते थे, मेरे घर के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी भी मेरे घर आ सकते थे। वह कांग्रेस के इकलौते ऐसे सदस्य थे जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे दोस्त हैं।