Breaking

Saturday, March 21, 2020

कमलनाथ के इस्तीफे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा हमला, कही यह बड़ी बात

भोपाल. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार 15 महीने बाद गिर गई है। फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर हमला बोला है। दिसंबर 2018 में मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ की सरकार बनी थी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद भी पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही थी। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया।
क्या कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा- मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेव जयते।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया था स्वागत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा था- मध्यप्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए आज माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले का स्वागत करता हूं।
क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने:-
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- सत्यमेव जयते! इससे पहले भी जब सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कहा था तब भी शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा था। सत्यमेव जयते!
भाजपा विधायक का इस्तीफा:-
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देर रात विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए थे। कांग्रेस ने ब्यौहारी से भाजपा विधायक शरद कोल का इस्तीफा दिलाकर बड़ा झटका दिया। हालांकि इसके बाद भी सीएम कमलनाथ आंकड़ों से पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।