Breaking

Monday, March 16, 2020

जगी उम्मीद, आज से शुरू होगा कोरोना वायरस के टीके (वैक्सीन) का ट्रायल

वॉशिंगटन.  कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपनाए गए इसके मामलों को फैलने से रोकने में सिर्फ थोड़ी सफलता मिली है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित करने के साथ ही पूरी दुनिया भर में टीके का इंतजार है. कोरोना वायरस का टीका ही इसका अंतिम इलाज है. इससे पहले अमेरिकी एजेंसी ने दावा किया है कि वह सोमवार से कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण शुरू कर देगी. एक सरकारी अधिकारी के अनुसार कोरोनावायरस से बचाव के लिए तैयार किए गए एक वैक्सीन का ट्रायल सोमवार से शुरू होगा.
अधिकारी ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ट्रायल को फंड कर रहा है, जो सिएटल के कैसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट में हो रहा है. सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संभावित वैक्सीन को पूरी तरह से मान्य करने में एक साल से 18 महीने तक का समय लगेगा.
ट्रायल 45 युवा वॉलंटियर्स के साथ शुरू होगा जिन्हें एनआईएच और मॉर्डर्ना इंक के संयुक्त प्रयासों से विकसित टीके लगाए जाएंगे हालांकि प्रत्येक प्रतिभागी को अलग-अलग मात्रा में सुई लगाई जाएगी. इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कोई भी प्रतिभागी इससे संक्रमित होगा क्योंकि इस टीके में वायरस नहीं है. इस परीक्षण का लक्ष्य सिर्फ यह जांचना है कि टीकों को कोई चिंताजनक दुष्प्रभाव न हो और फिर इस आधार पर बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जा सके. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विश्व भर के दर्जनों शोध संगठन टीका विकसित करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं.
न्यूयॉर्क में सभी स्कूल बंद:-
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर न्यूयॉर्क में सोमवार से सभी स्कूल बंद रहेंगे जिससे करीब 11 लाख बच्चों को घर बैठना पड़ेगा. शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने घोषणा की कि कम से कम 20 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे और संभवत: स्कूलों का यह वार्षिक सत्र पूरा होने तक भी वे बंद रह सकते हैं. इससे शहर के करीब 1,900 निजी स्कूल भी प्रभावित होंगे. कई निजी स्कूल पहले से भी बंद हैं. गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने पहले ही स्कूलों के बंद होने की घोषणा कर दी थी लेकिन तब ये स्कूल मंगलवार से बंद होने वाले थे.
इस बीच, एक खबर के अनुसार मेयर बिल डी ब्लासियो ने शहर में रेस्तरां और बार बंद रहने की घोषणा भी की है जहां केवल सामान घर ले जाने की सुविधा जारी रहेगी. लोग बार या रेस्तरां में बैठ नहीं सकेंगे. ब्लासियो ने एक बयान में कहा, ‘मैं रेस्तरां, बार और कैफे से केवल सामान घर ले जाने की सुविधा होने के संबंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा.