Breaking

Saturday, March 21, 2020

MLA नारायण त्रिपाठी पर पूर्व मंत्री विजय शाह का बड़ा हमला, कह दी ये बात

भोपाल. मध्य प्रदेश के सबसे बड़े दलबदलु विधायक नारायण त्रिपाठी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री विजय ने उन पर बड़ा हमला बोल दिया है. जब विजय शाह मीडिया से बात कर रहे थे उसी समय किसी ने नारायण त्रिपाठी का जिक्र कर दिया, जिस पर विजय शाह ने बाकायदा माइक पर कहा कि 'पार्टी में गद्दारों की कोई जगह नहीं है.'
पार्टी में गद्दारों के लिए जगह नहीं है:-
पूर्व मंत्री विजय शाह सीहोर से आए तमाम विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे थे. यहां पर सदन से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. लेकिन जब नारायण त्रिपाठी को लेकर सवाल पूछा गया, तो विजय शाह ने उन पर तंज कसा और कैमरे के सामने यह बोलकर चले गए कि हमारी पार्टी में गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं है.
केवल 7 मिनट चली विधानसभा:-
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई. यह कार्यवाही सिर्फ 7 मिनट तक चली. स्पीकर ने सदन में कहा कि सीएम कमलनाथ का इस्तीफा हो चुका है इसलिए विश्वास मत की जरूरत नहीं है. इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया.
स्पीकर से मिले शिवराज:-
सदन से निकलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष और तमाम नेताओं के साथ स्पीकर एनपी प्रजापति से मुलाकात की. शिवराज गर्मजोशी से प्रजापति के गले मिले. प्रजापति ने भाजपा नेताओं को बधाई दी. स्पीकर से मिलने के बाद सभी विधायक विधानसभा से बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए. सदन से निकलते समय सभी नेताओं ने विक्ट्री का साइन दिखाया.