Breaking

Monday, March 2, 2020

TIK-TOK बनाते समय रिकॉर्ड हुआ युवक की मौत का लाइव विडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

मुजफ्फरनगर। सोशल नेटवर्किंग साइट टिक-टॉक पर विडियो बनाने के दौरान कई तरह के हादसे सामने आए हैं। इस लत के चक्कर में कई युवा अपनी जान से भी हाथ धो बैठे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। यहां टिक-टॉक बनाते समय युवक की मौत का लाइव विडियो रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। घटना दो-तीन दिन पुरानी है। जिले के मीरापुर कस्बे के रहने वाला युवक अपने साथियों के साथ पास के नहर पर गया था। विडियो में युवक का दोस्त टिक-टॉक विडियो बनाने को बोल रहा है। वहीं दूसरा दोस्त उसे वापस आने के लिए कहता है, जिसके बाद युवक कुछ कदम पीछे जाकर सिर के बल झाला के पानी में कूद जाता है।
पानी में कूदने के बाद युवक का सिर किसी पत्थर से लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की यह मौत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया गया कि मृत युवक के परिजन ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।