Breaking

Sunday, March 15, 2020

हमे बंधक बना सकती है कांग्रेस, सिंधिया समर्थक विधायकों ने मांगी केंद्र की सुरक्षा- देखे VIDEO

भोपाल. मध्यप्रदेश की सियासत के लिए आज का दिन अहम है। बेंगलुरू में ठहरे सिंधिया समर्थक विधायकों ने भोपाल आने की इच्छा जताई है। सिंधिया समर्थक विधायकों ने वीडियो जारी कर कहा है कि मध्यप्रदेश में उनकी जान को खतरा है और कांग्रेस उन्हें बंधक बना सकती है इसलिए उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की जाए। सिंधिया समर्थक विधायकों ने अपने नए वीडियो में एक बार फिर से इस्तीफे की बात दोहराई है। विधायकों ने कहा कि हमने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है।
क्या कहा बागी विधायकों ने:-
सिंधिया समर्थक सभी विधायकों ने अपने-अपने वीडियो जारी किए हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि हम बेंगलुरू में अपनी स्वेच्छा से हैं और मध्यप्रदेश वापस आना चाहते हैं। लेकिन हमें डर है कि कांग्रेस हमें बंधक बना सकती है इसलिए हमें सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके साथ ही सभी विधायकों ने यह भी कहा कि हमें डर है कि कांग्रेस हमारे परिवार पर भी दवाब बना सकती है।