Breaking

Sunday, March 15, 2020

कांग्रेस विधायको के 'किडनैप' पर बोली BJP- सरकार चलाना अलग बात, मुंह चलाना अलग

भोपाल. मध्य प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कांग्रेस के नेता बीजेपी (BJP) पर उनके विधायकों के किडनैप का आरोप लगा रही है. इसके जवाब में बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार चलाना अलग बात है और मुंह चलाना अलग बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिन विधायकों को बंधक बनाने की बात कही गई थी वे सामने आए और अपनी बात रखे. कांग्रेस में बचे हुए विधायक भी अपनी बाइट और विजुअल वायरल कर चुके हैं. वे इस्तीफा दे चुके हैं. कांग्रेस अपनी साख बचाने में लगी हुई है. कांग्रेस के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के प्रति मेरी संवेदना है, अब तो चला चली की बेला है.
किडनैप के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा:- 
अगर ऐसा है तो कांग्रेस केस दर्ज कराए. मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब फ्लोर टेस्ट की बात दोनों पक्षों के नेताओं ने की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मांग से पहले सीएम कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट की बात कही थी.
सूबे की कांग्रेस सरकार अल्पमत में है:-
उन्होंने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार अल्पमत में है और यह साफ-साफ दिख रहा है. इस बारे में साफ सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग आ चुकी है. राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश देने के बाद कोई गुंजाइश नहीं है कि सरकार बच जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को विधायक टूटने का कोई डर नहीं है, यह डर कांग्रेस को सता रहा है.
राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष सही फैसला लेंगे:-
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक पर कहा कि कुहासा और धुंध छंटता जा रहा है. शाम तक बहुत सारे बादल जा चुके होंगे और वह सभी बातों पर तैयार हो जाएंगे. राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष दोनों संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं और वे सही निर्णय लेंगे.
हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं हरीश रावत:-
वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. बीजेपी बंधक विधायकों को पहले लेकर आए और स्पीकर के सामने पेश करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सदन स्थगित करना है या चलाना है, यह विधानसभा अध्यक्ष तय करे.
बीजेपी पर कांग्रेस नेता ने लगाए ये आरोप:-
वहीं कांग्रेस सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कामकाज में विघ्न डाल रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को डर है इसलिए वह विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी, कांग्रेस के विधायकों को किडनैप करती है. उन्हें हिप्नोटाइज करती है. वह तंत्र विद्या का सहारा लेती है.