भोपाल. मध्यप्रदेश के इंदौर में संक्रमितों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। Covid-19 के फैलाव को लेकर एक सांख्यिकीय अध्ययन में अनुमान जताया गया है कि मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले मई तक अपने चरम पर पहुंच सकते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ( आईआईएम ) इंदौर के प्रोफेसर सायंतन बनर्जी ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक महत्वपूर्ण शोध किया है।
क्या है रिपोर्ट में:-
शोध रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान दर पर मामले बढ़ते रहे तो मध्यप्रदेश में अप्रैल के अंत तक 2500 मामले हो सकते हैं। मई के अंत तक संक्रमितों को आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच जाएगा। शोध का मकसद कोविड 19 के लिए अनुमान लगाने वाला मॉडल विकसित करना है। शोध में मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रोफोसेर वीरा बालदंडयुथपाणि, प्रोफेसर रूपम भट्टाचार्य, प्रोफेसर सारिक मोहम्मद और प्रोफेसर उपली नंदा भी सहयोग कर रहे हैं।
10 दिन में दोगुने हुए मामले:-
प्रो बनर्जी ने बताया कि प्रदेश में उपलब्ध अस्पताल के बिस्तरों की वर्तमान संख्या और महामारी बढ़ने के विभिन्न परिदृश्यों की स्थिति का आकलन किया गया है। 10 दिन में मामले दोगुने हुए हैं। इस दर को मानते हुए मध्य मई के दौरान संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।
अतिरिक्त बिस्तरों की पड़ेगी जरूरत:-
अध्ययन के मुताबिक ऐसे में राज्य के अस्पतालों में करीब 27,000 अतिरिक्त बिस्तरों की जरूरत पड़ सकती है। इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के प्रोफेसर सायंतन बनर्जी ने बताया कि उन्होंने मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीरा बालदंडयुथपाणि और अमेरिका के इस उच्च शिक्षा संस्थान के तीन अन्य शोधकर्ताओं के साथ यह अध्ययन किया है। हमारे सांख्यिकीय अध्ययन के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की तादाद मई के मध्य में चरम पर पहुंच सकती है। ऐसे में राज्य के अस्पतालों में 12,000 से लेकर 27,000 तक अतिरिक्त बिस्तरों की जरूरत पड़ सकती है। बनर्जी ने सुझाव दिया कि प्रदेश सरकार को चाहिये कि वह लॉकडाउन अवधि का अधिकतम उपयोग करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिये चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाये, लोगों की और तेजी से जांच कराये और समूची स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाये।
एमपी में बढ़े मामले:-
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में इंदौर भी शामलि है। शुक्रवार तक इंदौर में 842 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में अभी तक 1286 संक्रमित सामने आ चुके हैं जबकि प्रदेश में 64 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है।