Breaking

Sunday, April 19, 2020

पुलिस से हेल्पलाइन नंबरों पर लोग कर रहे हैं समोसा, गुटखा और पिज्जा, रसगुल्ला की डिमांड

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच लोगों की मदद करने के मकसद से हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गये हैं। लेकिन लोग यहां हेल्प नहीं बल्कि अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए कॉल कर रहे हैं। इस हेल्पलाइन पर लोग समोसा, पान मसाला, गुटखा, रसगुल्ला जैसी चीजों की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है यूपी में राशन और दवाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076  शुरू किया गया लेकिन लोगों ने इस पर डिमांड करना शुरू कर दिया है। लोगों ने शुरुआत में केवल दवाओं और राशन जैसी चीजों की डिमांड की लेकिन फिर धीरे-धीरे लोगों ने खाने-पीने की वस्तुएं मांगना शुरू कर दी हैं।
फोन पर मांगा रसगुल्ला:-
हालांकि कुछ डिमांड जरुरी भी हैं जैसे एक बुजुर्ग ने फोन करके रसगुल्ला की मांग की जिसके बाद पुलिस ने पहले तो इसे मजाक में लिया लेकिन जब लखनऊ के हजरतगंज इलाके में पुलिसकर्मी रसगुल्ला देने पहुंचा तो पता लगा की 80 साल के बुजुर्ग ने अपने कम होते ब्लड शुगर के स्तर को ठीक करने के लिए रसगुल्लों की डिमांड की थी।
लोगों की डिमांड पर दिया इनाम:-
अधिकारीयों ने बताया कि कुछ लोग बार-बार फ़ोन कर अपनी डिमांड रख रहे थे। हालांकि ये चीजें ऐसी नहीं थी कि उन्हें पूरा न किया जा सके लेकिन ये सेवाएं जरुरतमंदों के लिए रखी गई हैं। लोगों ने जब 112 नंबर पर कॉल कर पान, गुटखा, समोसे के साथ चटनी आदि की मांग की तो पुलिस ने समोसा पहुंचाया लेकिन फिर जिस व्यक्ति ने को समोसा दिया गया उसे पुलिस ने बुला कर नालियां भी साफ़ कराई।
बच्चों के भी आए फोन:-
इतना ही नहीं बच्चों के भी लगातार चिप्स, आइसक्रीम, कोला आदि के लिए फोन आ रहे हैं लेकिन पुलिस हर मांग को पूरी नहीं करती। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से इन नंबरों द्वारा लोगों की दिन रात जरुरी चीजों को देकर मदद की गई है। महिला पुरुष सभी इससे लाभ उठा रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस सिर्फ हेल्पलाइन नंबर से ही नहीं बल्कि जगह-जगह जा कर लोगों की मदद कर रही है।