Breaking

Wednesday, April 29, 2020

खाना चुराते पकड़ी गई थीं इस क्रिकेट खिलाड़ी की WIFE (पत्नी), वायरल हो रहा वीडियो!

नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर उमर अकमल (Umar Akmal) पर एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐंटी-करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद 3 साल का प्रतिबंध लगाया। अकमल के खिलाफ पीसीबी की अनुशासनात्मक समिति मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही थी। अब सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जो महिला पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL) के दौरान खाना पैक कर रही है वह कोई और नहीं, बल्कि उमर अकमल की वाइफ नूर अम्ना (Noor Amna) हैं।
वायरल हो रहा यह वीडियो 2019 का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सुपर लीग के एक मैच के दौरान पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) की बेटी और उमर अकमल वाइफ ने खाना चोरी किया था। वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल ने लिखा- नूर अम्ना, जो महान अब्दुल कादिर की बेटी हैं और उमर अकमल की वाइफ हैं, कराची के नैशनल स्टेडियम में खाना चोरी करते कैमरे में कैद हुईं।

वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने साथ लाई गई पॉलीथिन में एक-एक करके सभी सभी डिशेज को पैक कर रही है। इस पुराने वीडियो पर लोग पाकिस्तानी क्रिकेटर को खूब खरी खोटी सुना रहा हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि खाना पैक करने वाली महिला उमर अकमल की वाइफ ही हैं।
उल्लेखनीय है कि उमर पर बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4. 4 के तहत फरवरी में हुए दो मामलों के तहत आरोप लगाए गए। दोनों मामले पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल से जुड़े हैं। अकमल ने पाकिस्तान के लिए अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 1003, वनडे में 3194 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 1690 रन हैं। उन्होंने 2009 में पाकिस्तान के लिए इंटरनैशनल डेब्यू किया था।