ग्वालियर। सरपंच की कोठी में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री। आबकारी विभाग सोता रहा और पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर लाखों का माल, शराब बनाने और पैकेजिंग करने वाली मशीन जब्त की है। मौके से 3 हजार खाली चप्पे भी बरामद किए हैं। यह पूरा रैकेट शराब कारोबारी पंकज शिवहरे का है। इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। शराब कारोबारी, सरपंच मुरारी किरार सहित 4 लोगों की तलाश जारी है। पूरा खुलासा बुधवार सुबह गुठीना चेकिंग प्वाइंट पर पकड़ी गई ओपी से भरी गाड़ी के बाद पुलिस कर सकी। यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन ने बताया कि महाराजपुरा थाना पुलिस ने बुधवार सुबह ओपी (शराब बनाने में आवश्यक तरल सामग्री) से भरी लोडिंग पकड़ी थी। यहीं से इनपुट मिला था कि यह माल भिंड के मालनपुर से बिजौली के सिंगारपुरा में सरपंच की कोठी पर जा रहा था। इसके बाद महाराजपुरा सर्कल के पुलिस अफसरों की टीम तैयार कर कड़ी कार्रवाई के लिए भेजी गई। पुलिस की टीमें सिंगारपुरा में मुख्य मार्ग पर हंसराज ढाबा के पीछे सरपंच मुरारी किरार की कोठी पर दबिश दी। यहां जब पुलिस पहुंची तो पुलिस अफसरों की आंखें खुली रह गईं। कोठी में सामान्तर अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी। कोठी में शराब बनाने की मशीन, पैकेजिंग की मशीन के अलावा 2 ड्रम ओपी से भरे हुए और 3 हजार चप्पे जिन पर डिस्टलरी के जैसे रैपर लगे हुए थे। पुलिस ने सारा माल जब्त किया है। इसके अलावा यहां से खेराखड़ हाल विनय नगर निवासी अभिषेक राजपूत, मिथलेश राजपूत और सुनील राजपूत को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कोठी सरपंच की खेल शराब कारोबारी का
पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि शराब फैक्ट्री सरपंच मुरारी किरार की कोठी में चल रही थी पर यह खेल पूरा सागरताल निवासी शराब कारोबारी पंकज शिवहरे का था। वही सारी कच्ची सामग्री उपलब्ध कराता था। चप्पे से लेकर ओपी तक वही पहुंचाता था। तैयार माल को खपाने की जिम्मेदारी भी उसकी होती थी। शराब बनाने का पूरा काम मुरैना के दो कारीगर करते थे। पुलिस को सरपंच, शराब कारोबारी और मुरैना के दोनों कारीगरों की तलाश है।
यहां से मिला क्लू
बुधवार सुबह पुलिस महाराजपुरा के गुठीना के पास चेकिंग कर रही थी तभी भिंड की ओर से एक लोडिंग क्रमांक एमपी07 एल-0853 आते हुए दिखाई दी। पुलिस को देख लोडिंग से 2 युवक कूदकर भाग गए। पुलिस ने तत्काल लोडिंग को घेरकर पकड़ लिया। जब लोडिंग की तिरपाल खुलवाई तो अंदर 4 ड्रम व 11 केन में लगभग 1200 लीटर ओपी मिली थी। जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई गई थी। इस माल के साथ लोडिंग से चालक लक्ष्मण चौरसिया पुत्र गोपाल चौरसिया निवासी गुढ़ा गुढ़ी का नाका को पकड़ा गया है। जिसने माल मालनपुर से सिंगारपुरा जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने यह पूरा खुलासा किया।