Breaking

Thursday, March 18, 2021

पति अपनी पत्नी को मानता था मनहूस, इसी वजह से दिया तलाक, मामला दर्ज

भोपाल. राजधानी भोपाल में सिलसिलेवार ट्रिपल तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि राजधानी भोपाल में यह 2 दिन में दूसरा मामला सामने आया है, दूसरा मामला पिपलानी थाना क्षेत्र का है, जहां पर1 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, लेकिन पति ने मामूली सी बात पर हुए विवाद पर तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को तलाक दे दिया. पत्नी की शिकायत पर पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शौहर फैसल इकबाल और उसकी बीबी के आए दिन विवाद होते थे, विवाद का कारण यह था कि 1 वर्ष पूर्व जब इनका निकाह हुआ था. उस दिन बीबी की मां का देहांत हो गया था, जिसके चलते निकाह बिगड़ गया था. आरोपी शौहर को लगा कि उसकी बीवी मनहूस है. इसलिए वह अपनी पत्नी को मनहूस कहकर बुलाने लगा था. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ अभद्रता की. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. शौहर ने गुस्से में आकर 14 मार्च को उसने तलाक दे दिया और फरार हो गया.

पुलिस आरोपी की तलाश में:-

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा अभी उसकी तलाश की जा रही है. वही पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण के तहत और जांच में जुट गए हैं.