
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शौहर फैसल इकबाल और उसकी बीबी के आए दिन विवाद होते थे, विवाद का कारण यह था कि 1 वर्ष पूर्व जब इनका निकाह हुआ था. उस दिन बीबी की मां का देहांत हो गया था, जिसके चलते निकाह बिगड़ गया था. आरोपी शौहर को लगा कि उसकी बीवी मनहूस है. इसलिए वह अपनी पत्नी को मनहूस कहकर बुलाने लगा था. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ अभद्रता की. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. शौहर ने गुस्से में आकर 14 मार्च को उसने तलाक दे दिया और फरार हो गया.
पुलिस आरोपी की तलाश में:-
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा अभी उसकी तलाश की जा रही है. वही पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण के तहत और जांच में जुट गए हैं.