Breaking

Thursday, February 28, 2019

BJP के पूर्वमंत्री पाठक पहुंचे CM नाथ के दरबार, भाजपा को BYE BYE कर थाम सकते है कांग्रेस का हाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनैतिक हलचल तेज हो गई हैl उससे ठीक पहले शिवराज सरकार में मंत्री रहे संजय पाठक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ कर सियासत में हलचल बढ़ा दी है| एक तरफ बीजेपी के दिग्गज नेता कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पूरा कर पाने पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं पूर्व मंत्री पाठक को भरोसा है कि कमलनाथ काबिल नेता और उन्हें लम्बा अनुभव है, कमलनाथ अच्छे मैनेजर हैं वो सरकार चला लेंगे|
पार्टी नेताओं के बयान से हटकर पाठक द्वारा दिए गए इस बयान से सियासत गरमा गई है| उनका बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस को अपने सहयोगियों को साथ रखने और उन्हें साधते हुए सत्ता बचाने की जदोजहद करनी पड़ रही हैl पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक संजय पाठक अब भाजपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैंl प्रदेश की सियासत में नेताओं की बयानबाजी पल पल कांग्रेस तो कभी भाजपा की धड़कनें बढ़ा रही हैl एक तरफ सहयोगी विधायकों के रुख से कांग्रेस में हलचल हैI
उससे पहले कभी कांग्रेस में बड़े नेता माने जाने वाले बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कमलनाथ की जमकर तारीफ की हैI उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ अनुभवी हैं और केंद्र की कांग्रेस सरकार में 20 सालों तक मंत्री रहे। वे मैनेजमेंट गुरू हैं। वे एक बेहतर मुख्यमंत्री है।