Breaking

Wednesday, February 20, 2019

सावधान अनजाने में अगर आप भी करते है ये काम तो हो सकती है कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी

दिल्ली। अक्‍सर डेली लाइफ में कुछ ऐसे काम करते हैं, जिनके बारे में सोच भी नहीं सकते कि उनके परिणाम इतने घातक हो सकते हैं. ऐसी ही एक बात सामने आई है कि जिन लोगों को टाइट बेल्‍ट बांधने की आदत होती है, उन्‍हें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. ये बात एक शोध में पुख्‍ता हुई है.
स्कॉटिश शोध के अनुसार जो मोटे लोग टाइट बेल्ट पहनते हैं उनके पेट और जो भोजन की नली होती है उनके वॉल्व के बीच में अधिक दबाव पड़ने लगता है. ऐसे लोग एसिड रिफ्लक्स जैसी परेशानी से जूझते रहते हैं. दरअसल एसिड रिफ्लक्स के कारण पेट में बनने वाला एसिड ऊपर की ओर चला जाता है, जिससे गले की कोशिकाएं खराब होने लगती हैं फिर यह कैंसर का भी रूप ले सकता है. इसलिए ध्‍यान रखें कि ऐसा कुछ न हो.
इसके अलावा अगर आप टाइट बेल्ट बांधते हैं तो आपको कमर में दर्द की समस्या हो सकती है. इसका कारण यह है कि आपके कमर के आसपास से साइटिक नर्व और कई दूसरी महत्वपूर्ण नसें गुजरती हैं, जिसपर पड़ने वाला दबाव आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है. इसके अलावा कमर के आसपास प्रेशर बनने से आपको पांव में सूजन की समस्या भी आ सकती है. इसलिए बेल्‍ट पहनते हुए ध्‍यान रखें. हालांकि ये सिर्फ एक शोध है.