मुम्बई। पुलवामा हमले के सदमे से देश अब तक उबर नहीं पाया है. वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक अफवाह सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है.. ये अफवाह शाहरुख खान से जुड़ी है. का ऐसा ही एक फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दावा किया गया है कि उन्होंने पाकिस्तान के गैस ट्रैजेडी पीड़ितों को 45 करोड़ रुपए दान में दिए हैं.
ये फेक न्यूज वायरल होते ही लोगों ने शाहरुख खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं जब ये खबर वायरल होने लगी तो वीडियो की सच्चाई सामने आई और पता चला कि ये वीडियो पूरी तरह से 'फेक' है. इसके बाद शाहरुख खान के सपोर्ट में लोग आगे आए. StopFake News Against SRK हैशटैग के जरिए इस वीडियो के खिलाफ मुहिम चलाई.
सिर्फ फैंस नहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इस मुहिम में शाहरुख खान के सपोर्ट में आए हैं. सभी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फेक न्यूज की कड़ी निंदा की है. फिल्ममेकर हंसल मेहता ने लिखा- 'अभी अभी कुछ गलत खबरें शाहरुख के बारे में देखीं. मैंने अभी तक ऐसा कोई स्टार नहीं देखा जो बिना किसी शोर के जरूरत पर लोगों की मदद करता है. जो झूठी खबरें फैला रहे हैं उनके लिए कहूंगा #StopFake News Against SRK' वहीं अभिनेता राहुल देव ने भी ऐसी खबरें को बकवास बताते दिए कड़ी निंदा की है.
बता दें कि जहां एक तरफ शाहरुख के खिलाफ ये फेक वीडियो वायरल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ फैंस उनके अच्छे काम गिनाते नहीं थक रहे हैं. किसी का कहना है कि शाहरुख ने 12 गांव गोद लिए हैं तो कई लोगों ने शाहरुख के नेक काम गिनाए. हालांकि अभी तक शाहरुख खान का इस मामले में कोई भी रिएक्शन नहीं आया है.