Breaking

Wednesday, February 20, 2019

RSS को राज्यसभा सदस्य अमर सिह आज दान करेंगे 12 करोड़ की संपत्ति

आजमगढ़। (यूपी) राज्यसभा सदस्य अमर सिह द्वारा अपनी संपत्ति दान करने की चर्चा पर लगभग विराम लग गया है। उन्होंने अपने पैतृक गांव आजमगढ़ स्थित तरवां के लगभग 12 करोड़ रुपये के मकान व जमीन को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) को दान करने का फैसला कर लिया है।
इसी क्रम में 20 फरवरी को तहसील लालगंज उप निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऋषिपाल सिह ददवाल भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। लालगंज तहसील में संपत्ति बैनामा (रजिस्ट्री) करने के बाद मौका मिला तो राज्यसभा सदस्य पैतृक गांव तरवां भी जा सकते हैं।
अमर सिह के करीबी वीरभ्रद प्रताप सिह ने बताया कि पहले तो जमीन लीज पर देने की बात चल रही थी। लेकिन अमर सिंह ने अपनी 12 करोड़ की संपत्ति को दान देने का फैसला लिया है। यह जमीन आरएसएस के विग राष्ट्रीय सेवा भारती के सिपुर्द होगी। उक्त संस्था इस जमीन पर अमर सिह के पिता स्व. हरिश्चंद्र यानी ठाकुर हरिश्चंद्र सेवा केंद्र के नाम पर स्कूल समेत अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों का निष्पादन करेगी।
अमर सिह ने की पुष्टि-
राज्यसभा सदस्य अमर सिह ने कहा कि लालगंज तहसील के निबंधन कार्यालय में 20 फरवरी को आकर आरएसएस के नाम जमीन रजिस्ट्री करेंगे। आरएसएस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस जमीन पर ठाकुर हरिश्चंद्र सेवा केंद्र की स्थापना होगी।
कानपुर में होंगे मुख्य अतिथि-
अमर सिह 23 फरवरी को कानपुर में आयोजित होने वाले आरएसएस के प्रमुख कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह आरएसएस का निजी कार्यक्रम होगा।