नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने पिछले साल फरवरी में भारतीय स्मार्ट TV बाजार में एंट्री की थी। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने 2 दिन की Mi TV Anniversary Sale का ऐलान किया गया जो 20 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन डिस्काउंट ऑफर्स पर...
किस Mi TV पर मिल रहा डिस्काउंट
Mi TV ऐनिवर्सरी सेल में Mi TV 4A Pro के 49 इंच मॉडल पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में ग्राहक 30,999 रुपये वाले इस टीवी को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी 55 इंच वाले Mi TV 4 Pro पर 28,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।
कंपनी ने टीवी की एक्सटेंडेड वारंटी की कीमत में भी कटौती कर दी है। ऐसे में अब महज 399 रुपये में Mi TV 4A (32 इंच) और Mi TV 4C Pro (32 इंच) की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है, पहले इसके लिए 749 रुपये देने पड़ते थे। वहीं, Mi TV 4A (43 इंच) और Mi TV 4A Pro (43 इंच) मॉडल की एक्सटेंडेड वारंटी अब 699 रुपये में मिल रही है, जिसके लिए पहले 1,299 रुपये चुकाने पड़ते थे। इसी तरह अब Mi TV 4A Pro (49 इंच) की एक्सटेंडेड वारंटी के लिए 949 रुपये और Mi TV 4X Pro (55 इंच) केएक्सटेंडेड वारंटी के लिए ग्राहकों को सिर्फ 1,199 रुपये देने होंगे। खास बात यह है कि Mi Extended Warranty लेने पर ग्राहकों को मिल रही मौजूदा वारंटी एक साल के लिए एक्सट्रा बढ़ जाएगी।
शाओमी के स्मार्टफोन पर भी मिल रहा डिस्काउंट
स्मार्ट टीवी के अलावा कंपनी अपने 3 स्मार्टफोन पर भी छूट दे रही है। इस छूट का फायदा आप 23 फरवरी तक उठा सकते हैं। जानें किस फोन पर मिल रहा कितना डिस्काउंट...
शाओमी रेडमी Y2 (3GB RAM+32GB स्टोरेज वेरियंट: ₹7999 (ऑरिजनल: ₹8999)
शाओमी रेडमी Y2 (4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट: ₹9999 (ऑरिजनल: ₹10,999)
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो (4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट: ₹11,999 (ऑरिजनल: ₹12,999)
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो (6GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट: ₹11,999 (ऑरिजनल: ₹13,999)
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो (4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट: ₹12,999 (ऑरिजनल: ₹13,999)
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो (6GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट: ₹14,999 (ऑरिजनल: ₹15,999)