झारखंड के रामगढ़ में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना के शिकार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हें और इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार लोग रांची के हटिया स्थित रेलवे कॉलोनी के रहने वाले हैं और पटना से एक मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। रास्ते में रामगढ़ के कुजू के पास उनकी इनोवा कार को ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को अस्पताल पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।