ग्वालियर। महिला के साहस के सामने दो चेन लुटेरों ने घुटने टेक दिए। कंवलजीत कौर शुक्रवार को नर्सरी में पढ़ रहे अपने बेटे को लेने के लिए पैदल स्कूल जा रही थीं। तभी साईं बाबा मंदिर के पास ग्रीन फील्ड स्कूल के सामने पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उनकी चेन पर झपट्टा मारा।
महिला ने हिम्मत के साथ एक हाथ से अपनी चेन संभाली और दूसरे हाथ से चेन लुटेरे का हाथ पकड़कर खींच दिया। जिससे लुटेरों की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बदमाश सड़क पर गिर गए। जनता ने भी महिला का साथ देते हुए दोनों लुटेरों को पकड़कर पड़ाव थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पड़ाव थाना पुलिस ने आनाकानी के बाद दोनों बदमाशों के खिलाफ चेन लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
प्रेमनगर में मकान नंबर 31 में रहने वाले रविंद्र सिंह कौर बसंत विहार में एक निजी हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन हैं, उनका बेटा नर्सरी में पढ़ता है। अमूमन बेटे को स्कूल से लेने के लिए रविंद्र ही जाते हैं, लेकिन हॉस्पिटल में व्यस्त होने के कारण उनकी पत्नी कंवलजीत कौर बेटे को लेने के लिए पैदल-पैदल स्कूल जा रही थीं। तभी साईं बाबा मंदिर रोड पर ग्रीन फील्ड स्कूल के पास पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने कंवलजीत कौर की चेन पर झपट्टा मारा।
महिला ने अपने आप को संभालते हुए एक हाथ से चेन पकड़ी और दूसरे हाथ से लुटेरों को बाइक से गिराकर जनता की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगो ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की। इसी बीच चेन लूट की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चेन लूटते हुए पकड़े गए बदमाशों के नाम रजत सिकरवार निवासी मुरैना व विष्णु अग्रवाल निवासी गोसपुरा बताए हैं। पड़ाव थाना पुलिस ने कंवलजीत कौर की रिपोर्ट पर दोनों बदमाशों के खिलाफ चेन लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
डरे नहीं, हर परिस्थिति का सामना साहस के साथ करें-
लुटेरों को बाइक से गिराकर हवालात तक पहुंचाने वालीं कंवलजीत कौर गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने ऊपर हुए अचानक हमले से घबरा गईं लेकिन हिम्मत जुटाते हुए लुटेरों को पकड़ लिया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे ऐसी परिस्थिति में घबराएं नहीं बल्कि बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनका मुकाबला करें। जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों को उनकी जगह पहुंचाया जा सके।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी-
चेन लूट की सूचना मिलते ही महिला के पति रविंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। रविंद्र सिंह ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। लेकिन उन्होंने पुलिस से कहा कि वे बगैर रिपोर्ट दर्ज कराए थाने से नहीं जाएंगे। उसके बाद पड़ाव थाना पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
डरे नहीं, हर परिस्थिति का सामना साहस के साथ करें-
लुटेरों को बाइक से गिराकर हवालात तक पहुंचाने वालीं कंवलजीत कौर गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने ऊपर हुए अचानक हमले से घबरा गईं लेकिन हिम्मत जुटाते हुए लुटेरों को पकड़ लिया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे ऐसी परिस्थिति में घबराएं नहीं बल्कि बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनका मुकाबला करें। जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों को उनकी जगह पहुंचाया जा सके।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी-
चेन लूट की सूचना मिलते ही महिला के पति रविंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। रविंद्र सिंह ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। लेकिन उन्होंने पुलिस से कहा कि वे बगैर रिपोर्ट दर्ज कराए थाने से नहीं जाएंगे। उसके बाद पड़ाव थाना पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
आई जी ने बहादुरी के लिए किया सम्मानित-
कंवलजीत ने साहस दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया था उनकी इस बहादुरी के लिए एसपी ऑफिस के सभागार में पुलिस महानिरीक्षक राजा बाबू एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।