Breaking

Wednesday, August 28, 2019

जेल में बंद गैंगस्टर ने एयर होस्टेस से रचाई शादी, पुलिस कस्टडी में पूरी हुई शादी की रस्में

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी मे कोर्ट की अनुमति से जोधपुर के मंदिर में एयर होस्टेस से शादी की। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पाबूपुर आर्य समाज मंदिर में रविवार को यह शादी हुई।
कैदी विक्रमजीत सिंह हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है। उसकी शादी एयर होस्टेस गुरजीत कौर से हुई। गुरजीत भी करनाल की रहने वाली है।
विक्रम साल 2017 से जोधपुर जेल में है। उस पर वहीं से डॉक्टर के घर पर गोलाबारी और 50 लाख मांगने की धमकी का आरोप है। विक्रमजीत के वकील संजय विश्नोई ने बताया कि शादी के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी, पर कोर्ट ने नहीं दी। हालांकि शादी के लिए विशेष अनुमति मिल गई।
शादी की रस्में पूरी करने के बाद इस कपल को मैरिज सर्टिफिकेट भी दिया गया। शाम 5 बजे, सिंह को वापस जेल ले जाया गया, जबकि उनकी पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ चली गई।
विक्रमजीत कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक शार्प शूटर था। विक्रमजीत ने इटली में पिज्जा भी बनाया लेकिन हिट जॉब यानी एक मर्डर के लिए लिए भारत आया। हिट जॉब के बाद उनकी इटली लौटने की योजना थी लेकिन दिल्ली हवाई अड्डे से उसे पकड़ा गया क्योंकि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि 2017 के बाद से सिंह को आईपीसी के धारा 307, 201, 147, 148 के तहत आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।
आर्य समाज भवन के प्रधान रोशन लाल आर्य ने कहा कि शादी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया और उन्हें शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया। मंदिर के अंदर और बाहर भारी पुलिस तैनात थी।