Breaking

Tuesday, August 27, 2019

बीस हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, पीएम रिपोर्ट के लिए मांगी थी रिश्वत

सतना। सांप के काटने से बालक की मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व बीएमओ व सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. एसके वर्मा को रीवा लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की रकम शिकायतकर्ता ने एक मेडिकल की दुकान में काम करने वाले राजपाल यादव के हाथों दी थी। तभी लोकायुक्त ने धरदबोचा।
डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। रीवा लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया है कि शिकायतकर्ता शंकर सिंह गोंड़ निवासी ग्राम चितहरा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीनियर मेडिकल ऑफीसर एसके वर्मा द्वारा पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
लोकायुक्त के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई। जांच में शिकायत सही एवं प्रमाणित पाई गई। इसके बाद सोमवार को डीएसपी देवेश पाठक के नेतृत्व में 15 सदस्य दल ने सतना जाकर कार्रवाई की।
बताया गया है कि डाक्टर एसके वर्मा ने शिकायतकर्मा को अपनी क्लीनिक के बगल में स्थित एक मेडिकल दुकान में काम करने वाले युवक को रिश्वत की राशि देने की बात कही थी। गौरतलब है कि 14-15 अगस्त की रात चितहरा निवासी अरुण सिंह के 5 वर्षीय पुत्र संजीव सिंह की सर्पदंश से मौत हो गई थी।
इनका कहना है:-
शिकायत सही पाई गई थी, जिस पर सोमवार को डाक्टर के विरुद्ध कार्यवाही कराई गई है। एसके वर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
राजेंद्र वर्मा, एसपी लोकायुक्त