Breaking

Wednesday, September 18, 2019

बलात्कार मामले में जज साहब ने सुनाई 10 साल की सजा, इधर दोषी ने काट ली खुद की गर्दन

छतरपुर। (मध्यप्रदेश) के छतरपुर की जिला अदालत में मंगलवार को उस समय अजब हालात बन गए जब बलात्कार (Rape) के आरोपी ने चाकू से अपनी गर्दन काट ली. दरअसल 32 वर्षीय आरोपी ओमकार अहिरवार को कोर्ट ने सजा सुनाई, सजा सुनते ही ओमकार ने अपनी गर्दन चाकू से काट ली. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
जमानत पर था बाहर:-
अहिरवार के वकील राजेन्द्र सक्सेना ने बताया कि छतरपुर सिविल लाइन्स थाने की पुलिस ने ओमकार अहिरवार पर 28 अक्तूबर 2015 को बलात्कार का मामला दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया था. आरोपी ओमकार पिछले कुछ समय से जमानत पर था. उन्होंने बताया कि आज मामले में अपर सत्र न्यायाधीश नौरिन निगम की अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को बलात्कार का दोषी करार दिया और उसे 10 वर्ष की कैद और 5,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.
लड़की के साथ लिव इन में रहता था:-
अधिवक्ता ने राजेन्द्र सक्सेना ने बताया कि सजा सुनते ही अहिरवार ने अदालत के अंदर ही चाकू से अपनी गर्दन काट ली और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिये ग्वालियर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि ओमकार (32 साल) सागर जिले के बीना का रहने वाला है और छतरपुर की लड़की से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. दोनों लिव इन में रह रहे थे.