Breaking

Wednesday, September 25, 2019

ज्वेलरी शाॅप से हुई 2 लाख की चोरी का पदार्फाश 2 महिला गिरफ्तार, आरक्षक ने ऐसे सुलझाई मामले की गुत्थी

शिवपुरी/कोलारस:- दिनांक 17.09.19 को सदर बाजार सराफा कोलारस में फरियादी देवेन्द्र कुमार जैन की सोने की दुकान से 03 अज्ञात महिलाऐं विछुड़ी खरीदने के बहाने से आई, दुकानदार महेन्द्र कुमार जैन द्वारा दूसरे ग्राहकों को दिखाये जा रहे सोने के टोप्स की भरी हुई डिब्बी जिसमें करीबन 30 जोड़ टोप्स कीमत करीबन 2 लाख रू को उक्त अज्ञात तीनों महिलाऐं चुराकर ले गई। जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा दिनांक 18.09.19 को थाना कोलारस पर की गई जिस पर से थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 336/19 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात महिलाओं ओर चोरी के माल की पतारसी शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को मामलें में एक पुलिस टीम का गठन कर जल्द से जल्द उक्त महिलाओं की पतारसी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं उक्त मामले में उक्त तीनों महिलाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5000 रू की घोषणा की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, उक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल की सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर तीनों चोर महिलाओं की पतारसी कर चिन्हित किया गया, पतारसी करने पर पता चला कि उक्त महिलाऐं ग्वालियर की रहने वालीं है, पुलिस टीम को उक्त महिलाओं को पकड़ने हेतु ग्वालियर रवाना किया गया, जिस पर से आरोपिया महिला अनीता पत्नि जसवंत जाटव उम्र 42 साल निवासी नौ महला किलागेट घास मण्डी ग्वालियर के कब्जे से 10 जोड़ सोने के टोप्स कीमत 75000 रू एवं आरोपिया बबीता पत्नि संजीव जाटव उम्र 35 साल निवासी रेल्वे क्रोसिंग के पास चोहान गन हाउस के पीछे फूलबाग ग्वालियर के कब्जे से 10 जोड़ी सोने के टोप्स कीमत 75000 रू कुल मश्रुका 150000 रू का बरामद कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। 
कैसे सुलझाई गुत्थी:-

करैरा में पदस्थ आरक्षक श्री चन्द्रशेखर मीणा को उक्त मामले की जानकारी लगी तो पूर्व में थाना नरवर में हुई एक ऐसी ही वारदात की याद उनके दिमाग मे आई जिसके चलते आरक्षक मीणा ने कोलारस पुलिस से संपर्क साधा ओर घटना की सीसीटीवी फुटेज मांगी जिसमे महिलाओं की तस्वीरों का मिलान पूर्व में नरवर में हुई ऐसी ही वारदात वाली महिलाओं से किया गया तो दोनों वारदात घटित करने वाली महिलाओं में से एक कि पहचान हो गयी उसीबधर पर इनकी पूरी जानकारी लेकर इनको गिरफ्तार किया गया एक महिला अभी फरार बताई जा रही है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश चौहान, थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. अरविंद सिंह चौहान, उनि. शिखा तिवारी, सउनि जितेन्द्र यादव, प्रआर. बृजेश दुबे, प्रआर. नबल सिंह, आर. नरेश दुबे, आर. मनोज गौतम, आर. अनित कुमार, आर. प्रभजोत सिंह, आर. दिलीप सिंह, मआर. कीर्ति शर्मा, मआर. प्रिया एवं आर. नरेश थाना कोतवाली, आर. रघुबीर, राहुल थाना देहात, आर. चंन्द्रशेखर मीणा थाना करैरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।