शिवपुरी/बैराड़:- नगर में भूमाफिया आये दिन अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि निर्माण कार्य भी प्रगति पर है विदित है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जिसमें बैराड़ तहसीलदार द्वारा जो आये दिन कार्यवाही की जा रही हैं वो केवल गरीब लोगों पर ही है अन्यथा बाहुबलीयो से तो दूर रहे है इसलिए खुला संरक्षण मिल रहा है यह है मामला बैराड़ विधुत विभाग की जमीन लगभग साढ़े आठ बीघा जमीन जो स्थानीय लोगों ने अपने आंकड़ मैं ले ली है इतना ही इसमें पक्के मकान तक बन चुके है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस अधिकारी ने मामला उछालने की कोशिश की ट्रांसफर हुआ:-
बैराड़ मैं यह भी मामला देखने को मिल रहा है कि बैराड़ में पूर्व में पदस्थ जेई मनमोहन सिंह जाट द्वारा जब अतिक्रमणकारियो को रोकने की कोशिश की तब तक ट्रांसफर हुआ और स्थानीय तहसीलदार रामनिवास धाकड़ की अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था पूर्ण रूप से फैल रही हैं क्योंकि यहाँ पर बाहुबलियों के आगे सभी शासन प्रशासन फैल दिखा हैं ।
कई बार इस तरह के मामले हुए लेकिन जाँच और कागज दीखबाने तक सिमट गई:-
इतना ही नहीं ऐसी कई जगह है जहाँ स्थानीय अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच तो जाते है लेकिन जाँच और कागज दीखबाने तक सीमित रह जाते है और तब तक भूमाफियाओं के लम्बे चौड़े मकान खड़े हो जाते ।
कई अधिकारी दे चुके जाँच का हवाला:-
यहाँ पर कई अधिकारी बदल चुके लेकिन कार्यवाही आज तक किसी ने नहीं कि और इतना भी नहीं बल्कि जब स्थानीय पत्रकार एवं समाजसेवियो द्वारा विभागद्वारा भी इस विषय में कोई अधिक इंट्रेस्ट नहीं दिखा।