डबरा। शहर के बल्ला डेरा स्थित एक होटल पर सिटी पुलिस द्वारा शनिवार की शाम छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस को होटल के कमरों में संदिग्ध हालत में तीन युवक और साहू समाज की दो युवती सहित तीन महिलाएं मिलीं। जिन्हें पकड़ कर पुलिस थाने ले आई। पकड़ी एक महिला पर कार्रवाई के लिए साहू समाज के सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए और महिला पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की बल्ला का डेरा स्थित होटल ओसीएन होटल में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है, जिसके चलते जब पुलिस ने कार्रवाई की तो होटल के ऊपर की मंजिल पर कमरों में संदिग्ध अवस्था में तीन महिलाएं और तीन युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। पूछताछ में वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके तो पुलिस होटल के रिसेप्शनिस्ट और होटल में मिले युवक और महिलाओं को थाने ले आई।
थाने में आते ही पकड़े गए एक महिला के सास और सुसराल पक्ष के लोग काफी संख्या में उनके समाज के लोग थाने पहुंच गए और महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।
पकड़ी गई महिला की सास का कहना था कि उसकी बहू ने उनके बेटों और अन्य लोगों पर देह व्यापार कराने और दुष्कर्म का आरोप लगाकर जेल भिजवाया है। जबकि बहू की देह व्यापार के कारोबार में संलिप्त हैं, इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। फिलहाल पुलिस देर रात तक इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कहती रही।