Breaking

Wednesday, September 18, 2019

पेंशन स्कीम / पीएम किसान मानधन योजना शुरू, मिलेगी 3000 रुपए महीना पेंशन

यूटिलिटी डेस्क. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरूआत आज झारखंड के रांची में हो गई है। इस योजना में किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। पीएम किसान मानधन योजना में किसान जितनी रकम का योगदान करेगा केंद्र भी उतनी ही रकम देगा। ये रकम किसान की उम्र के हिसाब से 55 रुपए से लगाकर 200 रुपए तक होगी। 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान इस स्कीम से जुड़ सकते हैं। अगर आप इस योजना की पात्रता रखते हैं तो किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस योजना से जुड़ी खास बातें...
क्या है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना?
इस योजना की शुरुआत 9 अगस्त को की गई थी। इस योजना में किसानों को 60 साल की आयु पूरी करने होने पर 3,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी को 1,500 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी।
कैसे करा सकते हैं पंजीयन?
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया बेहद आसान है। जो भी योग्य किसान इस योजना में शामिल होना चाहते हैं वे आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर अपने नजदीकी सीएससी पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
CSC का संचालन करने वाले वीएलई किसानों की सभी जानकारी लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजीकरण कराने वाले किसानों को सूचना मिल जाएगी और उनका पीएमकेएमवाई का पेंशन कार्ड यूनिक पेंशन अकाउंट नंबर के साथ जेनरेट हो जाएगा।
किसे मिलेगा फायदा?
2019-20 के बजट में पीएमकेएमवाई की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत योग्य किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी।
इस योजना के तहत पूरे देश के 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले सभी छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन मिलेगी। यह एक स्वैच्छिक और अंशदान पर आधारित पेंशन योजना है। 
18 से 40 साल की उम्र के बीच के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र के आधार पर किसानों को 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का अंशदान देना होगा। इतना ही योगदान सरकार की ओर से किसान के पेंशन फंड में किया जाएगा।
10,774 करोड़ रुपए का किया गया प्रावधान
किसान मानधन योजना का फायदा तभी मिलेगा, जब आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होगी। योजना के तहत अप्लाई करने वाले किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी।
केंद्र सरकार ने किसान मानधन योजना के अगले तीन साल के लिए 10,774 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ सभी छोटे और सीमांत किसान को मिलेगा।