Breaking

Wednesday, September 18, 2019

ट्रैफिक नियम: अगर आपके पास हैं सारे कागजात, तो भी इन बातों पर पुलिस काट सकती है चालान

दिल्ली। हो सकता है कि आपको लगे कि आपके पास वाहन के सारे कागजात हैं और वो सही भी हैं. लेकिन सड़क पर चलते हुए कई बार आप ऐसी गलतियां करते हैं, जो आपको मालूम भी नहीं होतीं लेकिन इन पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.
हम सभी ने अब तक वाहन के पूरे कागजात नहीं होने या फिर स्पीड या सिग्नल की अनदेखी करने पर ट्रैफिक जुर्माने (Traffic Challan) की खबरें पढ़ी होंगी. हमने ये भी पढ़ा होगा कि बगैर हेलमेट लगाए या फिर बगैर सीट बेल्ट के ड्राइविंग करने के दौरान लोगों को मोटा जुर्माना देना पड़ा. लेकिन कुछ ऐसे जुर्माने भी हैं जो आपको शायद ही मालूम हों. लेकिन इनका मालूम रहना जरूरी है.
अगर आप रेड लाइट होने की सूरत में अपने वाहन को जेब्रा क्रासिंग के ऊपर ले आते हैं या उस पर हल्की सी भी गाड़ी चढ़ा देते हैं तो माना जाता है कि आपने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है. ये माना जाता है कि आपके इस कदम से सड़क पर पैदल चलने वालों को दिक्कत होती है. इसलिए हमेशा खयाल रखें कि आपका वाहन रेड लाइट होने पर जेब्रा क्रासिंग से पीछे ही रहे.
अगर आपने जेब्रा क्रासिंग पर गाड़ी चढाई तो आप पेनल्टी के कसूरवार होंगे, कितनी है पेनल्टी:-
अगर आपने जेब्रा क्रासिंग पर गाड़ी चढ़ाई तो नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार आप पर कम से कम सौ रुपये की पेनल्टी लग सकती है. लेकिन अगर आपने अपने गाड़ी काफी आगे तक जेब्रा क्रासिंग पर चढा दी और उसे पीछे नहीं कर सके तो माना जाएगा कि आप खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे हैं. तब आपके ऊपर कई तरह की पेनल्टी लग सकती हैं, जिसमें खतरनाक ड्राइविंग का क्लाज भी लागू होगा.
विदेशों में वाहन चालकों को अपने वाहन जेब्रा क्रासिंग के खासे पीछे रखने होते हैं. ऐसा नहीं करने पर मोटा जुर्माना लगता है. इंग्लैंड में जेब्रा क्रासिंग जुर्माना 100 पौंड यानी करीब आठ हजार रुपये है. जिसमें बढोतरी की भी गुंजाइश रहती है.
वो पेनल्टी जिनके बारे में आपको मालूम नहीं होगा:-
अगर आप सही जगह हार्न का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या आपकी गाड़ी में हॉर्न नहीं है तो आप पर 100 रुपये का जुर्माना लग सकता है
अगर आपने हॉर्न कुछ ज्यादा बजाया और अनावश्यक तौर पर बजाया तो जुर्माने से नहीं बच सकते. ये भी सौ रुपये होगा.
अगर आप अपने गाड़ी को फुटपॉथ पर चलाते हैं तो कम से कम सौ रुपये का जुर्माना लग सकता है. साथ ही अगर यह माना गया कि आप खतरनाक तरीके से फुटपाथ पर ड्राइव कर रहे हैं तो मोटे जुर्माने के लिए तैयार रहिए.
ओवरटेकिंग पर भी पेनल्टी:-
अगर आप रास्ते में ओवरटेकिंग कर रहे हैं और ये खतरनाक तरीके से कर रहे हैं तो भी आपके ऊपर पेनल्टी लगेगी, जो 100 रुपये तक हो सकती है. अगर आप रांग साइड यानी लेफ्ट साइड से ओवरटेक करते हैं तो भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं.
कार में म्यूजिक या रेडियो सुनना भी भारी पड़ सकता है:-
अगर आप कार या वाहन ड्राइव कर रहे हों और साथ म्यूजिक सुन रहे हों या कार में लगा रेडियो ऊंची आवाज में बज रहा हो तो भी आप ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं. इसके लिए भी आप सौ रुपये की पेनल्टी के हकदार हो जाते हैं.
वाइपर जरूरी है होना:- 
अगर आपके वाहन में वाइपर नहीं लगा है तो यकीनन आप पर जुर्माना हो जाएगा. ये सौ रुपये का होगा. अगर वाहन में साइड मिरर नहीं है या आपने उसका इस्तेमाल नहीं किया तो भी आप पर 100 रुपये का जुर्माना होगा.
अगर टायर अच्छी हालत में नहीं हैं तो :-
अगर वाहन के टायर खराब हालत में हैं तो आप पर जुर्माना लग सकता है. जो कम से कम सौ रुपये होगा. क्योंकि माना जाता है कि खराब टायर होने की सूरत में आपके वाहन से दुर्घटना हो सकती है.