दिल्ली। हर आदमी का सपना होता है कि वह अंतरिक्ष में जाकर चांद और सितारों को करीब से देखें लेकिन दोस्तों अंतरिक्ष में कई ऐसे खतरनाक हादसे होते हैं जो आपकी जान भी ले सकते हैं आज हम आपको अंतरिक्ष में हुए तीन ऐसे हादसों के बारे में बताएंगे जिनको आप नहीं जानते है।
सोयूज वन:-
दोस्तों यह दुनिया का पहला ऐसा अंतरिक्ष यान था जो 1967 में सबसे पहले दुर्घटना का शिकार हुआ था। दोस्तों जब अमेरिका और रूस के बीच में अंतरिक्ष में जाने के लिए प्रतिस्पर्धा रही थी तो इस यान में कुछ तकनीकी खराबी रह गई थी जिसके कारण यह यान रास्ते में ही जलकर खत्म हो गया था। इस दुर्घटना में रूस के अंतरिक्ष यात्री व्लादीमीर कॉमेरोव की मौत हो गई थी।
नासा स्पेस शटल:-
दोस्तों का 28 जनवरी 1986 को नासा ने स्पेस शटल के नाम से एक अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष में भेजा था। लेकिन यह यान लॉन्च होने के 73 सेकेंड बाद ही टुकड़ों में बिखर गया था और इसमें अमेरिका की तीन वैज्ञानिकों के जलकर मौत हो गई थी।
कोलंबिया स्पेस शटल:-
दोस्तों सन 2004 में कोलंबिया द्वारा भेजा गया स्पेस शटल जब अंतरिक्ष की यात्रा करके वापस धरती पर लौट रहा था तो आखरी के 2 मिनट में इस यान में आग लग गई और इसमें भारत की कल्पना चावला सहित सात लोगों की मृत्यु हो गयी थी।