भोपाल। यदि आपको बैंक संबंधी कोई जरूरी काम है तो उसे अगले सोमवार से बुधवार तक निपटा लें। वजह यह है कि अगले हफ्ते गुरुवार से लगातार चार दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा।
इन चार दिनों में से दो दिन 26 एवं 27 सितंबर यानी गुरुवार व शुक्रवार को बैंक आफिसर्स राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। 28 सितंबर को बैंकों में चौथे शनिवार को छुट्टी रहेगी। अगले दिन रविवार यानी 29 सितंबर को अवकाश रहेगा। इस तरह लगातार चार दिन काम- काज नहीं हो सकेगा।
देश के 18 वाणिज्यिक बैंकों के चार अधिकारी संगठनों के बैनर तले बैंक आफिसर्स 26-27 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे। अॉल इंडिया बैंक अॉफिसर्स कान्फेडरेशन ने इस हड़ताल का अाह्वान किया है। इसमें एअाईबीबाेसी, एआईबीओए, आईएनबीओसी और एनबोबीओ संगठन शामिल हैं।