Breaking

Wednesday, September 25, 2019

हर रोज पीछा कर छींटाकशी करता था युवक, महिला ने बीच सड़क पर चप्पल से की धुनाई

गोंडा. उत्तर प्रदेश में एक महिला ने छींटाकशी करने और पीछा करने वाले शख्स को कड़ा सबक सिखा दिया. वह शख्स उस महिला पर अक्सर छींटाकशी करता था और उसका पीछा करता था. यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है. उसकी इन हरकतों से आजिज आकर महिला ने उस मनचले की सरेराह पिटाई कर दी.
महिला पर फब्तियां कसने और उसके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर महिला ने चप्पलों से मनचले युवक को पीट दिया. जिस समय महिला शख्स को पीट रही थी, उसी समय रास्त से जा रहे किसी शख्स ने उसका वीडियो बना लिया. उसके बाद शख्स ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो रहा है.
बीच सड़क पर कर दी मनचले की धुनाई:-
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक मनचले युवक ने महिला का पीछा किया और आपत्तिजनक टिप्पणी की तो महिला बौखला गई और महिला ने मनचले युवक की सरे बाजार चप्पलों से पिटाई कर दी. वीडियो में यह दिख रहा है कि महिला बीच सड़क पर चप्पल निकालकर मनचले की धुनाई कर रही है.
इस पिटाई को देख दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे जबकि कुछ लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. यह घटना नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंडा चौराहे के प्राइवेट टैक्सी स्टैंड का है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.