Breaking

Wednesday, September 25, 2019

गला घोटकर की पत्नी की हत्‍या, फिर किए 6 टुकड़े, इंटरनेट पर ढूंढ रहा था लाश ठिकाने लगाने के तरीके

दिल्ली. राजधानी के प्रेम नगर इलाके में एक पति द्वारा उसकी पत्नी की गला घोटकर बेरहमी से 6 टुकड़े करने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रहा था. जिसके लिए वह टीवी पर आने वाले क्राइम सीरियल और फ़िल्में देख रहा था. यही नहीं उसने हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के तरीके भी इंटरनेट पर सर्च किए जिससे वह इस पूरे हत्याकांड को छिपा सके. आरोपी पति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या की तैयारी एक हफ्ते पहले ही करनी शुरू कर दी थी, जिसके लिए उसे धारदार चापड़ और बोरा खरीदते हुए भी देखा गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्‍नी की हत्‍या करने के बाद सेप्टिक टैंक में फेंकने की तैयारी कर चुका था जिसके लिए उसने बोरे का इंतजाम किया था.
पत्‍नी के चरित्र पर था शक:-
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए वह उसकी हत्या करना चाहता था. पत्नी को इस बात का शक ना हो इसके लिए उसने पुराने घर जाने की बात कह पत्नी को भी साथ लेकर गया. जहां उसने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद किए 6 टुकड़े:-
गला दबाकर हत्या के बाद उसने शरीर को ठिकाने लगाने के लिए शरीर के टुकड़े करना शुरू कर दिया. काफ़ी मशक्कत के बाद उसने पत्नी के 6 टुकड़े कर दिए. जिसके चलते फर्श पर खून ही खून बिखर गया. टुकड़े करने के बाद उसने उसे नाले में डाल दिया.
पुलिस का अनुमान, अकेला नहीं था आरोपी
बताया जा रहा है जब वह शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने जा रहा था उस दौरान उसके साथ उसका भाई भी साथ था. ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि इस हत्याकांड में आरोपी का भाई भी शामिल है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने शव के टुकड़े बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कराया वहीं पति को जेल भेज दिया गया है.