Breaking

Monday, September 9, 2019

इन कोशिशों से बना सकती हैं अपनी सास के साथ रिश्ते को मधुर, जिंदगी होगी स्वर्ग जैसी

लाइफस्टाइल। भारतीय समाज में शादी केवल एक इंसान से नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार से होती है। ऐसे में लड़की के सामने सबसे बड़ा काम अपने पति के घर वालों के साथ सामंजस्य बिठाना होता है। इस कोशिश में सबसे कठिन है अपनी सास के साथ तालमेल बिठाना। सास के साथ शांतिपूर्ण जिंदगी बिताने में अगर आप असफल हो रहीं हैं तो ऐसी परेशानी से गुजरने वाली महिलाओं की कमी नहीं हैं। दुनिया भर में 60 प्रतिशत महिलाएं इस तरह की समस्या से जूझ रहीं हैं। अगर आप को भी सास के साथ रिश्ते निभाने में दिक्कत महसूस हो रहीं हैं और इसकी वजह से आपके जीवन का सुकून चला गया है तो कुछ उपाय आज हम आपको बता रहें हैं। हम आपसे वादा तो नहीं करते लेकिन हो सकता है ये तरीके आपके कुछ काम आएं। ओर आपकी जिंदगी स्वर्ग जैसी बन सके।
अपना रवैया बदलें:-
क्या आपकी सास हर काम में आपके कमियां गिनाती हैं। और ये आदत उनकी दिन पर दिन खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रहीं है तो जरुरत है कि आप अपना रवैया बदलें। हर काम में सफाई देने या तकरार करने से अच्छा है कि चुप रहें। बेवजह की नोकझोंक से बचें।
तारीफ करने दें:-
अगर आपकी सास अपनी तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती या फिर आपके पति मां के हाथ के बने साधारण से खाने की भी तारीफ करते हैं तो आपको नाराज होने की जरुरत नहीं है। कुछ भी कहिए आखिर वो आपके पति की मां है और मां के हाथ से बने खाने की बात ही कुछ और होती है। ये बात तो आप भी समझती होंगी। इसलिए इन छोटी छोटी बातों को दिल से न लगाएं। 
कम बात करें:-
आपको ऐसा लगता है कि ज्यादा बात करने से सास के साथ झगड़े की संभावना है तो समझदारी इसी में है कि चुप रहें। आपकी चुप्पी उनको परेशान करेगी लेकिन उन्हें बहस करने का कोई मौका न दें। वैसे भी ज्यादा बात करने से कुछ न कुछ गलत बोलने की आशंका ज्यादा होती है। 
बच्चों और उनकी दादी के बीच न पड़े:-
अपने बच्चें और सास के बीच न पड़ें। क्योंकि दादी और पोता पोती के बीच बहुत खास रिश्ता होता है। वो आपसे ज्यादा आपके बच्चों को प्यार करेंगी। इन बातों से आपको खुशी होनी चाहिए।
घर में काम को लेकर न करें बहस:-
आप घर की बहु हैं कोई मशीन नहीं कि सारे काम एकसाथ कर लेंगी। एक बार में उतने ही काम हाथ में लें जितने कर सकती हैं। जरूरत से ज्यादा काम की वजह से तनाव, थकान और चिड़चिड़ापन होगा। इसलिए जरूरी है कि स्पष्ट तौर पर अपने काम को बता दें जिससे काम की वजह से किसी तरह के मनमुटाव की नौबत न आए। थोड़ी हिम्मत तो आपको दिखानी ही पड़ेगी।