चंडीगढ़। सेक्टर-42 में अटावा स्थित स्वागत होटल के एक कमरे में शनिवार सुबह एक प्रेमी जोड़े का शव पंखे से लटकता मिला, जिससे सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पंखे से उतारा और जीएमएसएच-16 की मोर्चरी में रखवाकर मामले की सूचना दोनों के परिजनों को दी। वारदात का पता उस वक्त चला जब वेटर शनिवार सुबह कमरे में नाश्ता देने पहुंचा।
मृतकों की पहचान मौलीजागरां निवासी विजय भीम (20) और 17 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने होटल के कमरे में एक साथ खुदकुशी की है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले करेगी। होटल प्रबंधन के मुताबिक, दोनों ने शुक्रवार सुबह होटल बुक किया था।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि स्वागत होटल के कमरा नंबर-107 में प्रेमी जोड़े ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। मौके पर सेक्टर-36 थाना प्रभारी रणजोध सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद दोनों के शवों को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने बीते शुक्रवार सुबह करीब होटल की दूसरी मंजिल पर कमरा बुक कराया था।
अगली सुबह होटल कर्मी ने दोनों को चाय-नाश्ता देने के लिए कई बार रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने भी अंदर से दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद जब दरवाजा खोलकर देखा गया तो दोनों के शव पंखे से लटक रहे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि मृतक विजय सेक्टर-34 में एक बिजनेसमैन की कोठी में सर्वेंट क्वार्टर में रहकर कोठी में ही काम करता था जबकि किशोरी मूलरूप से जिला उन्नाव (यूपी) की रहने वाली थी और वह सेक्टर-36 के एक सर्वेंट क्वार्टर में अपने भाई के साथ रहकर कोठी में काम करती थी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों के अफेयर के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता था। वहीं मौके से पुलिस को बैग और कुछ कपड़े मिले हैं। सेक्टर-36 थाना पुलिस दोनों के आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।
बहाना बनाकर घर से निकले:-
बीते बुधवार शाम को विजय अपने घर में यह कहकर निकला था कि वह किसी जानकार के पास जा रहा है जबकि किशोरी ने अपने घर में कहा था कि वह जीरकपुर स्थित अपने मामा के बेटे के घर जा रही है। परिजनों ने बाद में विजय को फोन किया तो उसने अपना फोन स्विच्ड ऑफ कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि एक साल पहले दोनों सेक्टर-36 में इकट्ठे एक जगह पर काम करते थे, जिसके बाद से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था।
एक हफ्ते में दूसरी घटना:-
बता दें कि बीते एक सितंबर को सेक्टर-37 में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रेमी और प्रेमिका ने धनास के बोटेनिकल गार्डन में जहर निगल लिया था, जिसमें लड़की की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि युवक ने पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।