नाहन. हिमाचल के पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-9 में एसआईयू व जिला महिला थाना नाहन की टीम ने एक अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से एक दलाल को जिस्मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि इन महिलाओं से देह व्यापार करवाया जा रहा था. पुलिस टीम तीनों को नाहन ले गई जहां मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसआईयू और महिला थाना नाहन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.
पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 9 में एक पेइंग गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. सूचना पुख्ता होने के बाद टीम ने एक जवान को ग्राहक बनाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने वाले दलाल के पास भेजा. दलाल ने महिलाओं के रेट और समय तय किए. ठीक उसी समय नाहन से महिला पुलिस और एसआईयू की टीम ने मौके पर रेड की, जिसमें जिस्मफरोशी के धंधे में दो महिलाएं संलिप्त पाई गई.
उत्तराखंड और हरियाणा से लाई जाती थीं महिलाएं:-
मौके से रेस्क्यू की गई महिलाएं उत्तराखंड की बताई जा रही हैं. पुलिस ने देह व्यापार करवाने वाले दलाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में हुई जानकारी के अनुसार दलाल उत्तराखंड और हरियाणा से युवतियों को लेकर यहां आता था और उनसे जिस्म फरोशी का धंधा करवाता था. कार्रवाई के बाद शहर में चर्चा है कि क्या पांवटा साहिब पुलिस को इस देह व्यापार की खबर नहीं थी, जो नाहन से कार्रवाई के लिए एसआईयू और महिला थाना प्रभारी को आना पड़ा।