(फैक्ट चेक डेस्क). सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुकीं पश्चिम बंगाल की रानू मंडल से जुड़ा अब एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने रानू मंडल से मुलाकात की और उनके प्रशंसा की। पड़ताल में पता चला कि लता मंगेश्कर और रानू मंडल की कोई मुलाकात नहीं हुई। सोशल मीडिया में जो फोटो और वीडियो वायरल किया जा रहा है, उसे एडिट करके तैयार किया गया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर:-
एक फोटो। इसमें लता मंगेश्कर ने रानू मंडल के सिर पर हाथ रखे हुए हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लता मंगेश्कर ने रानू मंडल से मुलाकात की और वे उनके खाने से प्रभावित भी हुईं।
सोशल मीडिया में जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसमें रानू मंडल 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाते हुए नजर आती हैं। इसके कुछ सेकंड बाद लता मंगेश्कर हिंदी में कहते हुए नजर आती हैं कि 'की तारीफ सबने की', 'कौन नहीं करता है' 'आज पूरा भारत उनकी तारीफ कर रहा है'।
एक कट के बाद फिर लता मंगेश्कर की क्लिप आती है, जिसमें वे कहती हैं कि 'और वो इस तारीफ के काबिल हैं' फिर एक कट आता है और वे कहती हैं कि 'तीन चार दिन पहले ही उनको मिलने का प्रोग्राम बनाया'। क्लिप में आगे फिर रानू मंडल का वीडियो शुरू हो जाता है। इसमें उनकी बेटी भी नजर आती है। इसे फेसबुक पर भी कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
क्या है सच्चाई:-
इमेज की गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि वायरल हो रही तस्वीर को एडिट किया गया है। ओरिजिनल तस्वीर 2013 की है और इसमें लता मंगेश्कर अपनी बहन आशा भोंसले के सिर पर हाथ रखते हुए नजर आ रही हैं। वायरल तस्वीर में आशा जी की जगह रानू मंडल की तस्वीर जोड़ दी गई है।
यह ओरिजिनल तस्वीर है। कीवर्ड्स से सर्च करने पर 14 नवंबर 2013 को यूट्यूब पर इंडिया टीवी द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।
यूट्यूब पर उपलब्ध है ओरिजिनल वीडियो:-
इसमें दिए कैप्शन में लिखा है कि लता मंगेश्कर ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ की और उन्हें बेटा कहा।
इसमें लता जी साफ कहते हुए दिख रही हैं कि 'सचिन जी की तारीफ सबने की'
इस वीडियो को देखने पर पता चला कि इसी को एडिट करके रानू मंडल का वीडियो बनाया गया है। इसमें जो बातें लता जी सचिन तेंदुलकर के लिए कहीं हैं, वे बातें रानू मंडल के साथ जोड़ दी गईं। एडिटिंग के जरिए सचिन का नाम हटा दिया गया।
कई क्लिप्स को एडिट कर यह वीडियो तैयार किया गया और इसे वायरल कर दिया गया।
मीडिया में किसी भी विश्वसनीय संस्थान ने ऐसी खबरें प्रकाशित नहीं की जिसमें लता मंगेश्कर और रानू मंडल की मुलाकात का जिक्र हो। इससे यह साबित होता है कि लता जी की रानू मंडल से कोई मुलाकात नहीं हुई।
लता जी कहा, मेरे नाम से किसी का भला हो तो मैं खुशकिस्मत:-
3 सितंबर को हिंदुस्तान टाइम्स ने एक खबर प्रकाशित की। इसमें लता जी ने कहा कि, मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह भी लगता है कि नकल सफलता के लिए एक विश्वसनीय और टिकाऊ साथी नहीं है। किशोर कुमार, रफी साहब, मुकेश भैया, आशा के गाने गाकर सिर्फ शॉर्ट टर्म अटेंशन हासिल की जा सकती है।
लता जी ने नए गायकों को सलाह देते हुए कहा है कि, पुराने गाने गाना ठीक है लेकिन खुद की पहचान स्थापित करने के लिए अपना खुद का कुछ गाना चाहिए। जो आपका ओरिजिनल हो।
वे कहती हैं कि यदि आशा भोंसले ने ही खुद की स्टाइल में गाने पर जोर नहीं दिया होता तो वे जिंदगीभर मुझसे ही याद रखीं जातीं। वे इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण हैं कि व्यक्ति को प्रतिभा कितनी दूर तक ले जा सकती है।