कटिहार. बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले में देखते ही देखते सोमवार को एक स्कूल गंगा नदी में समा गया. इस दौरान अच्छी बात यह रही कि नदी में आ रही बाढ़ के चलते कटाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल को बंद करने के आदेश दे दिए थे. यहां से स्कूल को दूसरी इमारत में शिफ्ट कर दिया था. जिसके चलते बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. इससे पहले भी इसी स्कूल के चार कमरे नदी में समा गए थे.
यहां हर साल स्कूलों को निगलती है गंगा:-
गौरतलब है कि बाढ़ के रेड जोन माने जाने वाले इस क्षेत्र में गंगा, महानंदा और कोसी से होने वाले कटाव पहले भी स्कलों को अपने अंदर समाते रहे हैं. ऐसे स्कूलों की संख्या आधा दर्जन से अधिक है.
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी देबिन्द कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों की सूची भेजकर सरकार से स्कूलों को बचाने की गुहार लगाई है. बहरहाल, कटाव के तेजी को देखते हुए कुछ स्कूलों पर संकट बरकरार है.
वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें:-
#WATCH Bihar: A school gets washed away in Ganga River in Katihar. No person was present in the school at the time of incident as the Education Department had suspended classes at the premises & shifted children to another school, earlier. pic.twitter.com/4z38NXM5nS— ANI (@ANI) September 16, 2019